मिर्जापुर: एसडीएम की मौजूदगी में 6 माह बाद कब्र से खोदकर निकाला गया महिला का शव, जानें वजह

मिर्जापुर: एसडीएम की मौजूदगी में 6 माह बाद कब्र से खोदकर निकाला गया महिला का शव, जानें वजह

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले में थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर गांव में न्यायालय के आदेशानुसार 6 माह पूर्व दफनाई गई विवाहिता के शव को एसडीएम सदर सीओ सिटी की मौजूदगी में कब्र खोदकर बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के संदर्भ में बताते हैं कि उक्त ग्राम निवासी वाजिद अली की पुत्री आसमा …

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले में थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर गांव में न्यायालय के आदेशानुसार 6 माह पूर्व दफनाई गई विवाहिता के शव को एसडीएम सदर सीओ सिटी की मौजूदगी में कब्र खोदकर बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के संदर्भ में बताते हैं कि उक्त ग्राम निवासी वाजिद अली की पुत्री आसमा उम्र 26 वर्ष का विवाह मांडा मिर्जापुर जिले के कुदुर में 22 नवंबर 2019 को हुआ था। विवाह होने के बाद आसमा गर्भवती होकर अपने मायके में आ गई थी। आसमा के मायके आने के बाद उसका पति इजराइल भी मायके में चला आया था। इसी बीच आसमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

आसमा की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने पति के ऊपर जहर देकर मार देने का आरोप लगाया था। इस मामले में परिजनों ने कई बार पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके बाद परिजनों ने न्यायालय का सहारा लेते हुए न्यायालय में धारा156/3 में वाद दाखिल कर गुहार लगाया, जहां न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धारा 498 ए, 304 बी 506 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज किया।

अभियोग दर्ज करने के बाद सीओ सदर व एसडीएम सदर की मौजूदगी में स्थानीय पुलिस द्वारा महिला का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।घटना के संबंध में एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को कब्र से खुदवा कर बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: ओवरब्रिज के लोकार्पण की एक और तिथि निकली, टकटकी लगा इंतजार करते रह गए रूदौलीवासी

ताजा समाचार

बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान
बरेली: एसआर स्कूल को नोटिस, चयनित बच्चों को प्रवेश देने से किया था मना
लखनऊ: पीएम आवास योजना के तहत घर दिलाने के लिए आये फोन तो हो जायें सावधान, ठगी का हो सकते हैं शिकार
बरेली: गेहूं खरीद के लक्ष्य में पिछड़ने पर आरएफसी ने लगाई फटकार, सिर्फ 11.35 प्रतिशत हुई खरीद
चुनाव के प्रत्येक चरण के बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े समय पर जारी करना महत्वपूर्ण: निर्वाचन आयोग
बरेली: दस लाख की रंगदारी न देने पर पिता-पुत्र का अपहरण, कोर्ट के आदेश पर FIR