मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए उद्योग जगत से बातचीत जारी, अच्छे परिणाम आने की उम्मीद

मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए उद्योग जगत से बातचीत जारी, अच्छे परिणाम आने की उम्मीद

नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि सेमीकंडक्टर के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए उद्योग जगत से बातचीत की जा रही है और उम्मीद है कि इससे अच्छे परिणाम निकलेंगे। उन्होंने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा …

नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि सेमीकंडक्टर के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए उद्योग जगत से बातचीत की जा रही है और उम्मीद है कि इससे अच्छे परिणाम निकलेंगे। उन्होंने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग बहुत जटिल उद्योग है और इसमें काफी पूंजी की भी जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर का उत्पादन बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए जाने की जरूरत है और सरकार उद्योग से जुड़े विभिन्न पक्षों से बातचीत कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस बातचीत के अच्छे नतीजे निकलेंगे।

प्रश्नकाल के दौरान ही भाजपा सदस्य के जे अल्फोंस ने आरोप लगाया कि सेमीकंडक्टर से जुड़ी समस्या से निपटने में सरकारी ढांचा नाकाम रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन को 100 करोड़ रुपये से बढ़ाने और निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी साथ में लाने की मांग की।

वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 साल में देश में इलेक्ट्रोनिक विनिर्माण उद्योग में खासी प्रगति हुयी है और अब इसका आकार 75 अरब डॉलर का हो गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हर साल 25-26 प्रतिशत की दर से वृद्धि हो रही है और अगले पांच साल में यह 250 अरब डॉलर तक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

नौसेना प्रमुख एडमिरल बोले- भरोसा है कि हम भारत के समुद्री क्षेत्र में हर खतरे से निपटने में हैं सक्षम

ताजा समाचार

बरेली: बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल ब्योरे पर रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों से मांगी सहमति, 21 दिन के अंदर मांगा जवाब
बरेली: यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 40 लोग थे सवार...बड़ा हादसा टला
कश्मीर में दो जगहों पर आतंकवादी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच और पहलगाम में राजस्थान के दंपती को मारी गोली
बरेली: चौकीदार की पिटाई के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, होमगार्डों को बर्खास्त करने की मांग
औरैया: चालक की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया नर कंकाल, जानिए पूरा मामला
सेक्स स्कैंडल मामला: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट