मेटा ने फेसबुक के लिए बड़ा अपडेट किया जारी, यूजर्स अब ग्रुपों में शेयर कर सकेंगे रील्स

मेटा ने फेसबुक के लिए बड़ा अपडेट किया जारी, यूजर्स अब ग्रुपों में शेयर कर सकेंगे रील्स

फेसबुक पर समय-समय पर यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट आते रहते हैं। अब मेटा ने फ़ेसबुक के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। जो फ़ेसबुक ग्रुप्स के लिए कई नई सुविधाएं लेकर आया है। बता दें फेसबुक कम्युनिटीज समिट के छठे संस्करण में, कंपनी ने फेसबुक ग्रुप्स के लिए नई सुविधाओं की घोषणा की, …

फेसबुक पर समय-समय पर यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट आते रहते हैं। अब मेटा ने फ़ेसबुक के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। जो फ़ेसबुक ग्रुप्स के लिए कई नई सुविधाएं लेकर आया है। बता दें फेसबुक कम्युनिटीज समिट के छठे संस्करण में, कंपनी ने फेसबुक ग्रुप्स के लिए नई सुविधाओं की घोषणा की, जिसका उद्देश्य यूजर्स को अपने ग्रुपों से बेहतर तरीके से जुड़ने और मेटा के ऐप्स परिवार में अपने कंटेंट को आसानी से शेयर करने में मदद करना है।

ये भी पढे़ं- Diwali Dhamaka! ISRO ने वाणिज्यिक उपग्रह मिशन LVM3 M2 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर इतिहास रचा

बता दें ये सुविधा यूजर्स को ग्रुपों में रील्स और वीडियो को शेयर करने देगी। फेसबुक का कहना है कि रील्स इन ग्रुप्स के सदस्यों को जानकारी शेयर करने, कहानियां सुनाने और समूह के सदस्यों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम बनाएगी। इसके अलावा, इस सुविधा के साथ, ग्रुप एडमिन और सदस्य फेसबुक पर शेयर करने से पहले अपने वीडियो के टॉप पर ऑडियो, टेक्स्ट ओवरले और फ़िल्टर जैसे रचनात्मक कम्पोनेंट भी जोड़ सकते हैं।

बता दें फेसबुक ग्रुप्स के लिए लॉन्च किया गया एक और फीचर फेसबुक इवेंट को इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में शेयर करने को लेकर है। यह फीचर ग्रुप के सदस्यों को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फेसबुक पर किसी पब्लिक इवेंट के बारे में अन्य सदस्यों को सूचना देता है। फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, चाहे आप एक ग्रुप एडमिन हों जो किसी कम्युनिटी माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए मीट-अप होस्ट कर रहे हों, या ग्रुप मेंबर अपने जुनून को दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हों, यह फीचर आपके कम्युनिटी को ज्यादा व्यापक रूप से दिखाने में आपकी मदद कर सकता है। वहीं मेटा ने कहा कि उसने फेसबुक यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- Ola Electric ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता स्कूटर Ola S1 Air, 999 रुपए से करें बुकिंग