Ola Electric ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता स्कूटर Ola S1 Air, 999 रुपए से करें बुकिंग

Ola Electric ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता स्कूटर Ola S1 Air, 999 रुपए से करें बुकिंग

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)ने अपना बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पार्टी मोड जैसे कई एडवांस फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत बहुत ही कम है। Ola S1 Air की बुकिंग काफी आसान है। आप इसे 999 रुपए में ओला ऐप या इसकी …

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)ने अपना बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पार्टी मोड जैसे कई एडवांस फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत बहुत ही कम है। Ola S1 Air की बुकिंग काफी आसान है। आप इसे 999 रुपए में ओला ऐप या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट olaelectric.com पर बुक कर सकते हैं।

Ola S1 Air में दिया पार्टी मोड इसे बेहद खास बनाता है। जी हां, इसमें साउंड सिस्टम लगा है, जिसे आप अपने फोन से कनेक्ट कर ऑपरेट कर सकते हैं। पार्टी मोड के जरिए आप कहीं भी कभी भी साउंड सिस्टम का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से साउंड सिस्टम कैरी करने की जरूरत नहीं है।

Ola S1 Air की कीमत कंपनी ने 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। हालांकि, दिवाली तक ग्राहक इसे 999 रुपये में बुक कर 79,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। Ola S1 Air का मोटर और बैटरी पैक बहुत ही बेहतरीन है। इसमें आपको 2.5kWh बैटरी पैक मिलता है। इसके साथ 4.5kW का हब मोटर मिलेगा।

Ola S1 Air की स्पीड की बात करें तो यह 4.3 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इस ईवी में 90kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। Ola S1 Air की रेंज इस सेगमेंट में सबसे अलग है। फुल चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड पर 101km की रेंज देगा।

Ola S1 Air की चार्जिंग टाइमिंग भी बहुत कम है। इसे हाइपर चार्जर से 15 मिनट 50 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, इसे नॉर्मल तरीके से घर पर चार्ज करने में 4.5 घंटे का समय लगेगा। Ola S1 Air की रनिंग कॉस्ट बेहद कम है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को चलाने में 25 पैसे पर किलोमीटर की रनिंग कॉस्ट आएगी।

Ola S1 Air का स्पेस काफी ज्यादा है। इसके सीट के नीचे आपको 34 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है, जिसमें आप काफी सामान रख पाएंगे। Ola S1 Air के फीचर्स में सबसे खास है इसका रिवर्स और कॉलिंग मोड्स। इसके अलावा इसमें आपको 3 राइडिंग मोड्स भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें : 2 दिन बाद शुरू होगी 300 किमी. से ज्यादा रेंज देने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग, जानें डिटेल्स

ताजा समाचार