उदयपुर कांड : मौलाना तौकीर रजा ने बताया कन्हैया लाल की हत्या से किसे पहुंचेगा फायदा
बरेली। राजस्थान के उदयपुर में दो मुस्लिम युवकों ने दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एनआईए की टीम को भी भेज दिया है। वहीं अब घटना पर राजनीति भी हो रही है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल …
बरेली। राजस्थान के उदयपुर में दो मुस्लिम युवकों ने दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एनआईए की टीम को भी भेज दिया है। वहीं अब घटना पर राजनीति भी हो रही है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान पर अक्सर भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप लगते रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने इस घटना की घोर निंदा की है, साथ मौलाना तौकीर रजा ने घटना को सियासी रंग दे दिया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस्तीफा भी मांगा है।
मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, उनके (हत्यारों) खिलाफ जो भी कार्रवाई हो वह कम है और कार्रवाई की जानी चाहिए। इनके साथ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने देश का भी नुकसान किया है और मुसलमानों का भी नुकसान किया है। जाने या अनजाने में इन्होंने जो कृत्य किया है उसने बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) को फायदा पहुंचाने का काम किया है।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर की घटना की कांग्रेस को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर अशोक गहलोत इस्तीफा नहीं देते हैं तो कांग्रेस हाईकमान को कड़ी कार्यवाही करते हुए गहलोत को पद से हटा देना चाहिए। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जिन लोगों ने टेलर कन्हैया की हत्या की है वे मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं क्योंकि उनकी वजह से मुसलमानों के खिलाफ माहौल बनाने का काम होगा। अगर दर्जी मुसलमानों से नफरत करता तो उन्हें दुकान में नहीं चढ़ने देता। राजस्थान में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अशोक गहलोत को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
आइएमसी प्रमुख ने कहा कि इन लोगों ने किस तरह हथियारों की नुमाइश कैमरे के सामने की है। नूपुर शर्मा ने माफी भी मांग ली है। हमारी हिन्दू समाज, पुलिस प्रशासन या नूपुर शर्मा से कोई नाराजगी नहीं है। हमारी नाराजगी सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है। नूपुर शर्मा के साथ जो कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए थी वो प्रधानमंत्री ने नहीं की।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उदयपुर में हुई घटना के लिए मुझे बेहद तकलीफ है। मैं दिल से पूरे हिन्दू समाज और हिंदुस्तान से माफी मांगता हूं कि मेरे समाज के लोगों ने ये जुर्म किया है। मैं समझता हूं कि इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं और मुझे सजा मिलनी चाहिए। जब मैं गौ हत्या के लिए रोकता हूं तो इंसान की हत्या कैसे की जा सकती है।