इस दौर का वैक्सीन है ‘अमृत विचार’ : महिमा चौधरी

इस दौर का वैक्सीन है ‘अमृत विचार’ : महिमा चौधरी

मुरादाबाद। सिने तारिका महिमा चौधरी दैनिक समाचार पत्र अमृत विचार को नए दौर की वैक्सीन मानतीं हैं। कहती हैं कि इनके विचार इस समूह के कार्य और समाचारों में सच का साक्षात्कार इसका दावा कर रहा है। अमृत विचार के विचार हमेशा अमृत की तरह रहेंगे। समाचार पत्र के अचीवर्स अवार्ड वितरण समारोह की मुख्य …

मुरादाबाद। सिने तारिका महिमा चौधरी दैनिक समाचार पत्र अमृत विचार को नए दौर की वैक्सीन मानतीं हैं। कहती हैं कि इनके विचार इस समूह के कार्य और समाचारों में सच का साक्षात्कार इसका दावा कर रहा है। अमृत विचार के विचार हमेशा अमृत की तरह रहेंगे। समाचार पत्र के अचीवर्स अवार्ड वितरण समारोह की मुख्य किरदार चौधरी ने अवार्ड पाने वालों को बधाई दी। कहा, मुरादाबाद में इस समाचार पत्र ने मुझे आने का मौका दिया। इसके लिए इस समूह को धन्यवाद देती हूं। वह कहती हैं कि अचीवर्स का प्रमोशन एक अच्छा प्रयास है। इस समूह की बागडोर चिकित्सक समुदाय के हाथों में है, इसलिए इसके विचार पवित्र ही रहेंगे।

नोएड में फिल्म सिटी के प्रस्ताव पर जताई प्रसन्नता
सिने तारिका ने प्रदेश सरकार के नोएडा में फिल्म सिटी के प्रस्ताव पर प्रसन्नता जाहिर की। कहा कि इतिहास गवाह है हर दौर में कला, संस्कृति और रंगमंच को राजाओं का साथ मिला है। राजा-महाराजा, शासक कलाओं को पसंद करते थे और उसका प्रमोशन करते थे। इसी तर्ज पर राज्य सरकार ने यह प्रशंसनीय पहल की है।

बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आऊंगी
सिने तारिका कहती हैं कि कोरोना ने सिनेमा पर व्यापक असर डाला है। लेकिन, बहुत जल्द ही मैं ओटीटी (ओवर द टॉप )प्लेटफॉर्म पर आ रही हूं। देश में सिनेमा, क्रिकेट हमेशा से पसंद किया जाता है। हमारी इंडस्ट्री हमेशा से सुर्खी में रहती है। वह कहती हैं कि बॉलीवुड समाज का आईना है। बताती हैं कि मैंने बंगाल में हिंदी सीखी। डायलॉग बोलने के लिए न्यूज देखी थी। समाचार पत्र पढ़ती थी। मुरादाबाद में अमृत विचार के प्रमोशन के सिलसिले में आना सुखद अनुभूति है। मुझे उम्मीद है कि अमृत विचार के विचार देश दुनिया के लिए अमृत साबित होंगे।

महिमा चौधरी को देखने के लिए उमड़ी भीड़
मुरादाबाद। शनिवार को शहर के रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन में अमृत विचार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी लोग उनकी एक झलक पाने को उतावले थे। महिमा ने भी दर्शकों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए उनके साथ जमकर मस्ती की। दर्शकों ने भी अभिनेत्री के साथ हसीन लम्हों को मोबाइल में कैद कर लिया।

पीतल के बारे में जानकर उत्साहित हो गईं अभिनेत्री महिमा चौधरी
पीतल नगरी…ओह सो गुड, अच्छी यादगार। जैसे ही ये शब्द अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहे, सभी को खुद पर फख्र महसूस करने का एक और अवसर मिल गया। अपनी फेवरेट अभिनेत्री को सामने देख सभी झूम उठे। कोई उन्हें मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगा तो कोई सेल्फी लेने को उतावला था। अमृत विचार अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई अभिनेत्री महिमा चौधरी को देख मौजूद लोगों में उत्साह बढ़ गया। सभी अपनी पसंदीदा कलाकार का नाम लेकर एक साथ बोले तो पूरा प्रांगण उनके नाम के स्वर से गूंज उठा। हर कोई उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ में था। हालांकि इस उत्साह के बीच अनुशासन भी नजर आ रहा था। महिमा चौधरी ने अपने प्रशंसकों को कोविड नियमों की याद भी दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें ऊर्जावान रहना है। उत्साह के साथ जीना है, साथ ही सेहत के प्रति सतर्क भी रहना है। उन्होंने कहा कि पीतल नगरी वास्तव में अद्भुत है। यहां बेहद उत्साह है और अद्भुत कला का समागम है। यहां की दस्तकारी ने सिर्फ देश का ही नहीं विदेशों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है। इतना सब कुछ एक क्षेत्र में होना, खुद में गौरवान्वित होने जैसा है। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगा यहां आकर। जो चमक पीतल में होती है, इस नगरी में भी वही चमक है। अभिनेत्री की ओर से पीतल नगरी के लिए कहे गए इन शब्दों को सुन एक बार फिर सभी उत्साह से भर गए।

एक घंटे मंच पर रहीं और लूट ले गईं महफिल
मुरादाबाद। मंच पर महिमा चौधरी थी और दर्शकदीर्घा में उनके प्रशंसक मौजूद थे। अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को देखने के लिए हर कोई उत्सुक था। महिमा ने जिस तरह से अपने प्रशसंकों व कार्यक्रम के अतिथियों का अभिवादन स्वीकार किया, उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि वह पहली बार इस नगर में आई हैं। करीब एक घंटे तक अपनी मोहक अदाओं से उन्होंने सबको बहुत लुभाया। सबका मनोरंजन कर उन्होंने महफिल को अनूठे रंग में रंग दिया।

कुशल संचालन से गरिमा ने बांधा समा
मुरादाबाद। मंच संचालन के दौरान गरिमा सिंह ने अपनी मधुर आवाज से सभी का मन मोह लिया। संचालन के दौरान उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत के शब्दों का अद्भुत सामंजस्य कर समारोह को खुशनुमा बना दिया।उनकी मधुर आवाज की श्रोताओं ने बहुत सराहना की। कुशल संचालन से उन्होंने दर्शकों को सीट से बांधे रखा। बीच-बीच में चुटकुले और काव्य पंक्तियां सुनाकर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का दिल जीत लिया। शाम से शुरू हुए समारोह में देर रात तक लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया। शुरुआत में गरिमा ने अभिनेत्री महिमा चौधरी के आगमन की सूचना कविता के माध्यम से दी। उनकी कही गई पंक्तियों को सभी ने खूब सराहा। मुरादाबाद की शख्सियतों को जिस अंदाज से उन्होंने सम्मान के लिए आमंत्रित किया, वह अनोखा था। उनके हर अंदाज की लोगों ने तालियां बजाकर सराहना की।

यह दौलत भी ले लो, यह शोहरत भी ले लो, गायक लकी अली ने फिल्मी गानों और गजल से बांधा समां
अमृत विचार, मुरादाबाद ये दौलत भी लेलो, ये शोहरत भी ले लो, भले छीन लो मुझ से मेरी जवानी… प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह की इस गजल को जैसे ही फनकार लकी अली ने प्रस्तुत किया, माहौल में अलग सा समां बंध गया। मौका था अमृत विचार की ओर से आयोजित अचीवर्स अवार्ड समारोह का। रामपुर से आए गजल गायक लकी अली अपने सुर और संगीत के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम में जैसे ही उनके नाम का एनाउंस किया गया, श्रोताओं की तालियां पंडाल में गूंज उठीं। उन्होंने माइक संभाला ही था कि सामने बैठे लोगों की ओर से फरमाइशें आना शुरू हो गईं। उन्होंने एक के बाद एक कई गजलें सुनाई, जिन्हें सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो झूम उठे। इस दौरान फनकार ने भी उन्हें निराश नहीं किया। उनकी हर फरमाइश को उन्होंने पूरा किया। देर रात तक माहौल संगीतमय बना रहा।

कोरोना गाइडलाइन का रखा गया ख्याल
मुरादाबाद। अमृत विचार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजर मशीन और मास्क की व्यवस्था की गई थी। आने वाले मेहमानों को कार्यक्रम स्थल के गेट पर ही मास्क दिया जा रहा था। इसके बाद सभी के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे थे। कोविड 19 के नियमों के पालन के बाद ही मेहमानों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। शुरू से लेकर आखिर तक कोविड नियमों का ध्यान रखा गया।