लखनऊ: बख्शी का तालाब में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दहशत में ग्रामीण

लखनऊ: बख्शी का तालाब में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दहशत में ग्रामीण

लखनऊ। राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही चोरियां ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। चोरों ने शुक्रवार रात बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक साथ पड़ोस के चार घरों में हाथ साफ किया। पुलिस अबतक चोरों का कोई सुराग नहीं खोज पाई है। प्राप्त जानकारी …

लखनऊ। राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही चोरियां ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। चोरों ने शुक्रवार रात बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक साथ पड़ोस के चार घरों में हाथ साफ किया। पुलिस अबतक चोरों का कोई सुराग नहीं खोज पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानांतर्गत नंदना गांव में चोरों ने विनय तिवारी के घर से करीब 2 लाख रूपए के आभूषण और करीब 6 हजार रूपए के अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया।

इसके अलावा समीप के रहने वाले बलवीर के घर से चार मोबाइल समेत हजारों रूपए की नगदी की चोरी हुई। वहीं पड़ोसी अंकित मिश्रा और अंशुल के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। ग्रामीण लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पुहंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामले में अबतक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

नियमित रूप से नहीं होती पुलिस की गश्ती

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पहले नियमित रूप से पुलिस की गश्ती होती थी, पर विगत कुछ दिनों से पुलिस की गश्ती क्षेत्र में ठप है, जिसका चोरों को जमकर लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नियमित रूप से पेट्रोलिंग के लिए क्षेत्रीय थाना को कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

मैंने शुक्रवार को ही थाना का चार्ज लिया है। नंदना गांव में दो घरों में चोरी की सूचना है। अबतक लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है। पेट्रोलिंग टीम को क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है…अरविंद राणा, इंस्पेक्टर, बीकेटी थाना।

यह भी पढ़ें:-तिरुपति ज्वेलर्स लूट कांड का जल्द होगा खुलासा, डीसीपी उत्तरी ने दिया आश्वासन