लखनऊ: पत्नी से झगड़े के बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत

लखनऊ: पत्नी से झगड़े के बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत

लखनऊ। अवसाद में अक्सर लोगों के आत्मघाती कदम उठाने के मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां पत्नी से झगड़ने के बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को उड़ा लिया। परिजन उसे ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे …

लखनऊ। अवसाद में अक्सर लोगों के आत्मघाती कदम उठाने के मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां पत्नी से झगड़ने के बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को उड़ा लिया। परिजन उसे ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पत्नी ने दी कंट्रोल रुम पर सूचना

केशवनगर निवासी पालथ चंद्र बनर्जी (37) पत्नी आरती औैर दो बेटों के साथ सोपन एनक्लेव अपार्टमेंट में रहते थे। वह एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर के पद पर थे। रविवार सुबह उनकी पत्नी किचन में खाना बना रही थी। तभी उनके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह भाग कर कमरे में पहुंंची तो फर्श पर पालथ चंद्र लहूलुहान हालत में पड़े थे। यह देख कर आरती की चीख निकल गई। इसके बाद आरती ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पालथ चंद्र को फौरन ट्रामा सेंटर में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। जांच में पता चला कि रविवार को सिक्योरिटी सुपरवाइजर का पत्नी से विवाद हुआ था। इंस्पेक्टर मड़ियांव का कहना है कि इस घटना के बाद से परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-फतेहपुर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

ताजा समाचार

Kanpur: जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ट्यूबवेल की रखवाली करते समय हुआ हादसा
बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू