लखनऊ: पीएफआई सदस्य अहमद बेग पांच दिन की पुलिस रिमांड पर

लखनऊ: पीएफआई सदस्य अहमद बेग पांच दिन की पुलिस रिमांड पर

लखनऊ, अमृत विचार। भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए सदस्यों की भर्ती करने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर भय पैदा करने तथा देश प्रदेश की सरकार के ख़िलाफ़ साज़िश रचने के आरोप में लखनऊ से गिरफ़्तार किए गए प्रतिबंधित संगठन पीएफ़आइ के सदस्य और आल इंडिया उलमा काउंसिल के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद बेग …

लखनऊ, अमृत विचार। भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए सदस्यों की भर्ती करने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर भय पैदा करने तथा देश प्रदेश की सरकार के ख़िलाफ़ साज़िश रचने के आरोप में लखनऊ से गिरफ़्तार किए गए प्रतिबंधित संगठन पीएफ़आइ के सदस्य और आल इंडिया उलमा काउंसिल के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद बेग को पाँच दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने का आदेश विशेष न्यायाधीश अनुरोध मिश्रा ने दिया है। पुलिस 1 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से 5 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक मोहम्मद अहमद बेग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकेगी।

इसके पहले मामले के विवेचक और सीओ चौक की ओर से सरकारी वकील एमके सिंह ने आरोपी मोहम्मद अहमद बेग को सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिए जाने की मांग वाली अर्जी दी। कहा गया कि एसटीएफ को काफ़ी समय से सूचना मिल रही थी कि पीएफ़आई तथा कुछ अन्य मुस्लिम संगठनो द्वारा देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होकर भारत वर्ष को खंडित कर 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: राजू पाल हत्याकांड में अतीक के भाई अशरफ समेत छह के खिलाफ आरोप तय