लखनऊ: पेंशनर्स हो रहे साइबर ठगी का शिकार, रखें इस बात का ख्याल…

लखनऊ: पेंशनर्स हो रहे साइबर ठगी का शिकार, रखें इस बात का ख्याल…

लखनऊ। अगर आप हाल ही में हाल ही में अपनी नौकरी पूरी कर सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और सरकार से मिलने वाले सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन से आगे वाले दिनों को बखूबी जीने का सपना संजो रहे हैं, तो जरा सतर्क रहें, कहीं साइबर ठग आपके इस सपने को चकनाचूर न कर दें। …

लखनऊ। अगर आप हाल ही में हाल ही में अपनी नौकरी पूरी कर सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और सरकार से मिलने वाले सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन से आगे वाले दिनों को बखूबी जीने का सपना संजो रहे हैं, तो जरा सतर्क रहें, कहीं साइबर ठग आपके इस सपने को चकनाचूर न कर दें। जी हां, इन दिनों पेंशनर्स के साथ साइबर ठगी के मामले बहुतायत में हो रहे हैं।

31 दिसंबर तक कई विभागों से बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी

31 दिसंबर तक विभिन्न सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं। जिनके सेवानिवृत्ति लाभ और पेंशन की विभागीय प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं सेवानिवृत्त हुए कई लोगों को रिटायरमेंट बेनेफिट और पेंशन मिल भी चुकी है। ऐसे में साइबर ठग ने इन हालिया सेवानिवृत्त लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे दो-तीन मामले साइबर थाना में दर्ज हुए हैं। दरअसल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विभिन्न तरफ की बचत योजनाओं का झांसा देकर, बैंक कर्मी या इंश्योरेंस कर्मी बनाकर साइबर ठग अपना शिकार बना रहे हैं।

पेंशनर्स को सचेत कर रहे विभाग

साइबर क्राइम को लेकर पुलिस समेत विभिन्न सरकारी विभाग हाल-फिलहाल में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। पुलिस विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर पेंशनर्स के लिए एडवायजरी शेयर की गई है कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें। इसी प्रकार बीएसएनएल की ओर से भी पेंशनर्स को सचेत किया गया है।

साइबर ठग सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। फर्जी बैंक कर्मी या इंश्योरेंस एजेंट बनकर बचत योजनाओं का झलावा देकर रिटायरमेंट बेनेफिट राशि व पेंशन की अवैध निकासी करने के मामले सामने आ रहे हैं।

  -शिशिर कुमार, प्रभारी निरीक्षक, साइबर थाना हजरतगंज

यह भी पढ़ें: रामपुर : युवती का अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, दो युवकों पर मुकदमा दर्ज