लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर 1090 चौराहे पर किया गया हाफ मैराथन का आयोजन

लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर 1090 चौराहे पर किया गया हाफ मैराथन का आयोजन

लखनऊ। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘‘ हिमांशी फाउंडेशन” की ओर से “रन फॉर अर्थ रन फॉर फ्यूचर” हाफ मैराथन का आयोजिन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर के 1090 चौराहे पर किया। जिसका का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों खास कर यूवाओं को पर्यावरण का महत्व समझा और उसे बचाने …

लखनऊ। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘‘ हिमांशी फाउंडेशन” की ओर से “रन फॉर अर्थ रन फॉर फ्यूचर” हाफ मैराथन का आयोजिन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर के 1090 चौराहे पर किया। जिसका का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों खास कर यूवाओं को पर्यावरण का महत्व समझा और उसे बचाने के लिए प्रेरित करना था।

हिमांशी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम मे माननीय अवनीश कुमार सिंह, राहुल गुप्ता, विमर्श रस्तोगी व अभिषेक खरे जी बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम में विषेश अतिथि के तौर पर मुकेश मिश्रा (समाज सेवी), अरूण प्रताप सिंह ( समाज सेवी), अभिषेक गुप्ता, संजय राय, दिलीप यशोवर्धन, शिवम् शुक्ला शील्ड डिफ़ेन्स अकैडमी, संजय कश्यप (समाज सेवी), संजय राय एवं अशोक सिंह मौजूद रहे।

चीफ गेस्ट अवनीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर “रन फॉर अर्थ रन फॉर फ्यूचर” हाफ मैराथन को 1090 से कालीदास मार्ग के लिए रवाना किया। हिमांशी फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज व अकेडमी के बच्चों ने भाग लिया इसके साथ ही सभी ने पर्यावरण को बचाने की सपथ भी ली. कार्यक्रम को लेकर हिमांशी फाउंडेशन की अध्यक्ष हिमांशी यादव का कहना है की आप सभी लोग अपने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करे। हिमांशी फाउंडेशन समाज के हित में निरंतर कार्यरत रहेगी।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने किया पौधरोपण