लखीमपुर-खीरी: तेज रफ्तार बस खाई में पलटी, कई यात्री घायल

लखीमपुर-खीरी: तेज रफ्तार बस खाई में पलटी, कई यात्री घायल

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। आगे निकलने को लेकर रेस लगा रही दो निजी बसों में से एक बस बुधवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में कंडेक्टर समेत कई यात्री घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसा ढखेरवा-शारदानगर मार्ग पर मल्लबेहड़ साइफ़न के पास सुबह करीब दस बजे हुआ। सवारिया …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। आगे निकलने को लेकर रेस लगा रही दो निजी बसों में से एक बस बुधवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में कंडेक्टर समेत कई यात्री घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसा ढखेरवा-शारदानगर मार्ग पर मल्लबेहड़ साइफ़न के पास सुबह करीब दस बजे हुआ। सवारिया भरकर दो निजी बसे आगे पीछे लखीमपुर के लिए रवाना हुई।

आगे निकलने की होड़ में एक बस के चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण हट गया और बस पलथे लेते हुए सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे के बाद चीखपुकार मच गयी। लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। बस यात्रियों से खचखच भरी थी। राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। सूचना पर एम्बुलेंस 108 व यूपी 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मौके पर मौजूद पुलिस ने राहगीरो की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में बस कंडेक्टर नुरुद्दीन सहित 12 से अधिक यात्री घायल हुए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से रमियाबेहड़ भेजा, जहां मरहम पट्टी के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गयी। कंडेक्टर नुरुद्दीन समेत दो घायलों की हालत गंभीर थी, इस पर डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा दोनों का उपचार जारी है।

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: भ्रष्ट सिस्टम की मार, पोस्टमार्टम हाउस पर लाशों से खेल