लखीमपुर-खीरी: सुरक्षा किट नहीं, जोखिम में बिजली विभाग के लाइनमैनों की जान

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। बिजली विभाग में लाइनमैन जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। संविदा पर तैनात लाइनमैनों को आज तक सुरक्षा किट तक नहीं दी गई है। इससे खंभों और मशीनों पर काम करते समय हादसे का खतरा बना रहता है। यह हाल तब है जब आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिला …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। बिजली विभाग में लाइनमैन जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। संविदा पर तैनात लाइनमैनों को आज तक सुरक्षा किट तक नहीं दी गई है। इससे खंभों और मशीनों पर काम करते समय हादसे का खतरा बना रहता है। यह हाल तब है जब आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न विद्युत सब स्टेशनों पर सवा दो सौ से अधिक संविदा लाइनमैन कार्यरत हैं। गर्मी, बरसात हो या फिर जाड़ा। हर मौसम में यह लाइनमैन बिजली फाल्ट को दूर कर रोशनी लाते हैं, लेकिन अधिकारियों की मनमानी और गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण हर वक्त लाइनमैन की जान पर खतरा मंडराया करता है।

लाइनमैन हर मौसम में साइकिल और सीढ़ियां लेकर खंभों पर चढ़कर बिजली फाल्ट को सुधारने में लगे रहते हैं और लोगों को बिजली मुहैया कराने और बिजली आपूर्ति सुचारू रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं बिजली विभाग संविदा कर्मचारियों से काम लेने के पूर्व टेंडर में ठेकेदार से पूरी सुरक्षा टूल किट के साथ सभी सुरक्षा उपाय मुहैया कराने की शर्त रखी है। साथ ही सभी संविदा कर्मचारियों को प्लास, ग्लब्स, हैंड कैप, समेत तमाम सुरक्षा के लिए सुरक्षा टूट किट देने के नियम हैं, लेकिन जिले में काम कर रहे लाइनमैनों को कई साल से सुरक्षा टूट किट उपलब्ध नहीं कराई गई है। वह अपने रुपये से सुरक्षा किट का जरूर सामान खरीदकर जैसे तैसे काम चला रहे हैं।

ऐसे में उन्हें बिना सुरक्षा उपकरणों के खंभों पर चढ़कर एलटी लाइन से लेकर 11 एवं 33 हजार विद्युत लाइन के फाल्ट सुधारना पड़ रहा है। इससे हमेशा जान का जोखिम भी बना रहता है। वहीं विभाग इनका जमकर शोषण भी करता है। संविदा कर्मचारी बताते हैं कि जब भी वह टूल किट, सीढ़ी आदि की मांग करते हैं तो अधिकारी खामोश रहने की धमकी देते हैं। इतना ही नहीं संविदा से निकालने और वेतन रोकने की बात कहकर धमकाते हैं। इससे वह लोग खामोश हो जाते हैं। कई संविदा लाइनमैन प्लास, ग्लब्स, टेस्टर और सीढ़ी अपने रुपये से खरीद कर काम कर रहे हैं।

सुरक्षा किट में यह होता है सामान
प्लास, ग्लब्स
हुकनुमा सेफ्टी बेल्ट
टेस्टर
मल्टीमीटर आदि

खंभे से गिरकर छह से अधिक लाइनमैन हो चुके घायल
बिजली खंभों पर चढ़कर काम करने में हुकनुमा सेफ्टी बेल्ट बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस बेल्ट के सहारे लाइनमैन खंभे पर सुरक्षित रहता है और उस पर बैठकर उसे काम करने में काफी आसानी रहती है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाली यह बेल्ट भी लाइनमैनों के पास नहीं है। सेफ्टी बेल्ट न होने के कारण लाइनमैन अक्सर खंभों से गिरकर घायल हो जाते हैं। एक साल के भीतर तिकुनियां, सिंगाही, निघासन, मोहम्मदी आदि जगहों पर खंभे से गिरकर लाइनमैन घायल हो चुके हैं।

खुद के रुपये से खरीदा विद्युत प्रवाह चेकिंग मीटर
बिजली तार में करंट दौड़ रहा है या नहीं। इसे चेक करने के लिए विभाग को संविदा कर्मचारियों को विद्युत प्रवाह चेकिंग मीटर देने थे, लेकिन विभाग ने अभी यह मीटर संविदा लाइनमैनों को उपलब्ध नहीं कराए हैं। सिंगाही, तिकुनियां सहित कुछ सब स्टेशनों के बिजली कर्मचारियों ने अपने रुपये से विद्युत प्रवाह चेकिंग मीटर खरीदा है।

सुरक्षा टूल किट उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई चल रही है। शीघ्र ही सभी लाइनमैनों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाएगी।- राम शब्द, अधीक्षण अभियंता

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन आज
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा /संविदा कर्मचारी संघ विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन करेगा। बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को समय से वेतन न देने, सुरक्षा उपकरण न होना, ई पहचान पत्र न होना, विद्युत उपकेंद्र में बीसीबी ट्राली रिले बैटरी खराब होना, यूएन नंबर पर केवाईसी न होना, कनेक्शन विच्छेदन टीम के साथ उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही मारपीट पर कार्यवाई न किए जाने आदि समस्याओं को लेकर यह धरना प्रदर्शन आयोजित होगा

डिवीजन के अनुसार सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। लखीमपुर डिवीजन का नेतृत्व नरेंद्र सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष व इंद्रपाल मौर्या डिवीजन उपाध्यक्ष लखीमपुर करेंगे। मितौली डिवीजन का नेतृत्व ध्रुव कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष लखीमपुर करेंगे। गोला डिवीजन का नेतृत्व अतुल खरे डिवीजन अध्यक्ष गोला व दीपक वर्मा महामंत्री डिवीजन गोला करेंगे। मोहम्मदी डिवीजन का में धरना प्रदर्शन डिवीजन अध्यक्ष मोहम्मदी शफीक अहमद के नेतृत्व में होगा।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जिला अस्पताल में बंद हुआ अल्ट्रासाउंड, महिलाओं को झेलनी पड़ेगी मुसीबत