लखीमपुर-खीरी: खाकी में छुपे मुखबिर तो कैसे पकड़ में आये सटोरिया

लखीमपुर-खीरी: खाकी में छुपे मुखबिर तो कैसे पकड़ में आये सटोरिया

लखीमपुर खीरी, अमृतविचार। कहावत है कि घर का भेदी लंका ढाहे, जो शहर में पकड़े गए लाखों रुपये के जुआ मामले में सटीक बैठ रही है। पुलिस चार दिन बाद भी शहर के सट्टा किंग माने जाने वाले मोहल्ला संकटा देवी निवासी रेहान, उसके भाई शकील और फरार भतीजों को नहीं पकड़ पाई है। इसके …

लखीमपुर खीरी, अमृतविचार। कहावत है कि घर का भेदी लंका ढाहे, जो शहर में पकड़े गए लाखों रुपये के जुआ मामले में सटीक बैठ रही है। पुलिस चार दिन बाद भी शहर के सट्टा किंग माने जाने वाले मोहल्ला संकटा देवी निवासी रेहान, उसके भाई शकील और फरार भतीजों को नहीं पकड़ पाई है। इसके पीछे वजह यह सामने आ रही है कि सट्टा किंग की खाकी के बीच गहरी पैठ है। पुलिस क्या कर रही? कहां जा रही इसकी उसे पल पल की जानकारी मिल रही है, जबकि पुलिस केवल अंधेरे में भटक रही है।

शहर के मोहल्ला संकटा देवी निवासी रेहान हुसैन शहर का बड़ा सटोरिया है। तीन मई को सीओ सिटी संदीप सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रेहान हुसैन के बक्शा मार्केट स्थित मकान पर छापा मारा था। पुलिस के सामने से ही सट्टा किंग रेहान हुसैन, उसका भाई शकील, भतीजा फैजान, शालू और रुमाल भागने में सफल हो गए थे, जबकि जुआ खेल रहे शहर के धनाड्य व बड़े व्यापारियों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

मौके से दो लाख 62 हजार की नगदी, नौ बाइक और कई मोबाइल भी बरामद किए थे। पुलिस ने 14 व्यापारियों के साथ ही रेहान, उसके भाई शकील और भतीजों के खिलाफ भी जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। तब से स्वाट टीम के साथ ही सदर कोतवाली पुलिस रेहान, उसके भाई शकील और आरोपी भतीजों की तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस के छापा मारने से पहले ही वह मौके से हट जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक शहर में बड़े पैमाने पर सट्टा और जुआ खिलवाने का उसका अवैध कारोबार पनप रहा था, जो छापे के बाद से अब फिलहाल बंद है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के साथ ही कोतवाली सदर की टीम भी उसके पीछे लगी है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। शुक्रवार को भी स्वाट टीम ने गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेहान के खाकी और खाकी के बीच जुड़े कई मुखबिर हैं। इस वजह से कार्रवाई से पहले ही पुलिस की उसके प्रति होने वाली हरेक गतिविधियों की जानकारी रहती है। यही कारण है कि सटीक सूचना मिलने के बाद भी पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है।

सूत्रों ने बताया कि सटोरियों और खाकी का गठजोड़ शहर में कोई नया नहीं है। यह काफी लंबे से चला आ रहा है। शायद यही वजह रही कि जब पुलिस जुआ पकड़ने गई तो सटोरिया रेहान को इसकी भनक लग गई और वह मौका पाकर अपने भाई व भतीजों के साथ भाग निकला।

सटोरियों और खाकी के गठजोड़ का किला तोड़ पाना आसान नहीं
शहर में कुछ पुलिसकर्मियों और सटोरियों की जड़ें काफी गहरी हैं, दोनों के गठजोड़ का किला तोड़ पाना पुलिस के अधिकारियों के लिए कोई आसान काम नहीं है। शहर के मोहल्ला संकटा देवी, महाराज नगर, नई बस्ती, मिश्राना सहित कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार होता है। ऐसा नहीं है कि इस सट्टे की जानकारी स्थानीय चौकी पुलिस को नहीं होती है, लेकिन पुलिस इसे नजर अंदाज करती है और कार्रवाई करने से कतराती है।

छोटे सटोरियों को पकड़कर थपथपाती है पीठ
बड़े सटोरियों को पकड़ने में नाकाम रहने वाली पुलिस जब कोई अभियान चलता है या फिर कोई गिरफ्तारी का दबाव बनता है तो पुलिस छोटे सटोरियों को पकड़कर कागजी कोरम पूरा कर लेती है। खासबात यह है कि एंड्रॉयड मोबाइल आ जाने के बाद से आजकल ऑनलाइन सट्टे का कारोबार काफी तेजी से बढ़ा है। सटोरिया कागज और पेन का न के बराबर इस्तेमाल करते हैं। पुलिस मोबाइल के साथ पकड़े जाने वाले सटोरियों के मामले में भी धाराओं में खेल करती है।

सटोरिया रेहान काफी शातिर है। वह वांछित चल रहा है। उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और कोतवाली सदर पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। जहां तक गठजोड़ की बात है तो ऐसा कुछ नहीं है। फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी— संदीप सिंह, सीओ सिटी।

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: लोहे की रॉड, खुकरी से की गई थी प्रबोध की हत्या, सुपारी किलर समेत दो और आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत