लखीमपुर-खीरी: एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से 35 लाख की ठगी

लखीमपुर-खीरी: एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से 35 लाख की ठगी

अमृतविचार, लखीमपुर-खीरी। एफसीआई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से 35 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित अब रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसपी दफ्तर से लेकर कोतवाली सदर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। लखीमपुर निवासी शोभित सिंह, विकास मिश्रा, रंजीत कुमार, …

अमृतविचार, लखीमपुर-खीरी। एफसीआई विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से 35 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित अब रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसपी दफ्तर से लेकर कोतवाली सदर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।

लखीमपुर निवासी शोभित सिंह, विकास मिश्रा, रंजीत कुमार, विजय आदि ने बताया कि मई 2019 में उनकी मुलाकात लखीमपुर शहर की अमर बिहार कॉलोनी निवासी मंजू सिंह चौहान नाम के व्यक्ति से हुई। मंजू सिंह ने काफी ऊंची पहुंच होने और अधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने का झांसा दिया और कहा कि यदि रुपये खर्च करो तो तुम लोगों की नौकरी लगवा दूंगा।

आरोप है कि मंजू सिंह ने उन सभी की मुलाकात सीतापुर जिले के थाना हरगांव के गांव ओझियापुर निवासी सुरेन्द्र अवस्थी नाम के युवक से कराई और खाद्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और सात-सातलाख रुपये मांगे। वह लोग झांसे में आ गए और जैसे-तैसे रुपये की व्यवस्था की और सात-सात लाख रुपये दे दिए।

आरोपियों ने बताया कि यह रुपये उन्होंने मंजू सिंह चौहान के घर पर दिए थे। रुपये देने के कुछ दिन बाद आरोपियों ने फर्जी ट्रेनिंग लेटर दे दिया और ट्रेनिंग पर हरियाणा के बरवाला एफसीआई गोदाम पर भेज दिया। जहां से सभी पांचों युवकों को पंजाब भेजा गया। इस दौरान जब युवकों को ठगी का अहसास हुआ तो वह किसी तरह से अपने घर वापस लौटे और जब रुपये वापस करने का दबाव बनाया तो आरोपी धमकाने लगे।

पीड़ित युवक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसपी दफ्तर से लेकर कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। पीड़ित युवकों ने बताया कि आरोपियों का कई प्रदेशों में जाल फैला हुआ है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपों की जांजच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: प्रेमजाल में फंसाकर बनाई अश्लील वीडियो अब वायरल करने की दे रहा धमकी