रामनगर: युवकों से मदद मांगना पड़ा भारी, महिला के एटीएम से उड़ाए तीस हजार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। नगर के लखनपुर  निवासी एक महिला को युवकों से मदद मांगना भारी पड़ गया। शातिर युवकों ने महिला का एटीएम कार्ड बदकर उसके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज देखकर उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने का पता चला। महिला की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की तलाश कर रही है। 

बताया गया है कि लखनपुर में रहने वाली योगिता शनिवार शाम बाजार आई। पोस्टऑफिस के सामने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में वह पैसा निकालने गई। पैसा न निकलने पर वहां खड़े दो युवकों से उसने मदद मांगी। मदद करने के बहाने युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा थमा दिया। कुछ देर बाद योगिता के मोबाइल फोन पर 30 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया, तो उसके होश उड़ गए। तब उसे पता चला कि उसका एटीएम कार्ड बदल दिया गया है। योगिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।

एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि महिला के एटीएम कार्ड से लखनपुर स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकाला गया है। पीड़िता की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। जिसमे आरोपी युवक बाइक से जाते दिख रहे हैं। इसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

संबंधित समाचार