लखीमपुर-खीरी: युवती की चेन लूटकर भाग निकले बाइक सवार बदमाश

लखीमपुर-खीरी: युवती की चेन लूटकर भाग निकले बाइक सवार बदमाश

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार।  शहर में बढ़ रही चेन छिनैती और लूट की घटनाओं ने लोगों को हिला कर रख दिया है। सर्वाधिक घटनाएं पॉश इलाका काशीनगर में हो रही हैं। शुक्रवार को मां के साथ पैदल जा रही युवती के गले पर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार दिया और सोने की चेन तोड़कर भाग निकले। मौके …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार।  शहर में बढ़ रही चेन छिनैती और लूट की घटनाओं ने लोगों को हिला कर रख दिया है। सर्वाधिक घटनाएं पॉश इलाका काशीनगर में हो रही हैं। शुक्रवार को मां के साथ पैदल जा रही युवती के गले पर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार दिया और सोने की चेन तोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पीड़ित युवती ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

शहर के मोहल्ला बहादुर नगर निवासी मुस्कान अपनी मां के साथ किसी काम से मोहल्ला काशीनगर आई थी। दोपहर में वह पैदल जा रही थी। डॉक्टर धर्मेंद्र पॉलीवाल के निकट बाइक से दो लुटेरे आ गए। मां-बेटी कुछ समझ पाती। इससे पहले चालक ने बाइक की स्पीड कम कर दी। पीछे बैठे युवक ने मुस्कान के गले पर झपट्टा मार दिया और भाग निकले।

महिला के शोर मचाने पर जब तक लोग कुछ समझ पाते और मौके पर पहुंचते। इससे पहले ही बदमाश गलियों में होते हुए भाग निकले। दिनदहाड़े हुए घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चौकी इंचार्ज राजापुर ने पीड़ित युवती और उसकी मां से घटना को लेकर पूछताछ की। शहर की नाकेबंदी कर चेकिंग कराई, लेकिन लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लग सके।

चौकी इंचार्ज ने घटना स्थल और जिधर बदमाश बाइक समेत भागे। उधर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। बाइक समेत बदमाशों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, लेकिन फुटेज साफ नहीं है। घटना में प्रयुक्त बाइक की नंबर प्लेट भी साफ नहीं आ रही है। इससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

घटनाएं जारी, पुलिस क्राइम कंट्रोल का पीट रही ढिंढोरा

दो महीने के भीतर मोहल्ला काशीनगर में दो महीने के भीतर चेन स्नेचिंग की यह तीसरी घटना है। इसके बाद भी पुलिस ने इन घटनाअ ों से कोई सबक नहीं लिया। पिछली घटनाअ ों की पुलिस ने यह कहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी कि पीड़ित महिलाअ ों ने तहरीर नहीं दी है। रिपोर्ट दर्ज न होने से पुलिस भी घटनाअ ों को भूल गई।

शुरुआती दौर में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले, लेकिन बाद में उसने लुटेरों की पहचान कराने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज करने में खेल करने वाली पुलिस अपराध कंट्रोल में होने का ढिंढोरा पीट रही है।

महिला से चेन छीने जाने की जानकारी हुई है। पुलिस मौके पर गई है। अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।—चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर

ये भी पढ़ें-

बरेली: जमीन विवाद में चले लाठी डंडे, बच्चे बिलखते रहे- मेरी मम्मी को मत मारो… वीडियो वायरल

ताजा समाचार

दिल्ली चुनाव: ‘फर्जी’ मतदाता पंजीकरण को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर: पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल
मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे
Maha Kumbh 2025: प्रसार भारती ने महाकुम्भ को समर्पित 'कुम्भवाणी' शुरू किया एफएम चैनल, CM योगी ने किया उद्घाटन
कैंसर पीड़ित हिना खान बोलीं- मैं और मजबूत हो गई हूं, अगर मेरा शरीर साथ देगा, तो काम करूंगी 
सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई