केजीएमयू: ओपीडी में मरीजों को नहीं मिल रही जांच रिपोर्ट, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच में आ रही दिक्कत

केजीएमयू: ओपीडी में मरीजों को नहीं मिल रही जांच रिपोर्ट, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच में आ रही दिक्कत

लखनऊ। केजीएमयू की ओपीडी में एक्स-रे व अल्ट्रासाउण्ड जांच के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। यहां जांच के लिए आये मरीजों को धक्के खाने पड़ते हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि जिन मरीजों की जांच हो जाती है,उन्हें रिपोर्ट के लिए टरकाया जाता है। दरअसल, केजीएमयू की ओपीडी में मरीजों को …

लखनऊ। केजीएमयू की ओपीडी में एक्स-रे व अल्ट्रासाउण्ड जांच के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। यहां जांच के लिए आये मरीजों को धक्के खाने पड़ते हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि जिन मरीजों की जांच हो जाती है,उन्हें रिपोर्ट के लिए टरकाया जाता है।

दरअसल, केजीएमयू की ओपीडी में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए पीपीपी माडल पर एक्सरे,अल्ट्रासाउण्ड व ईसीजी मशीन लगाई गयी थी। इन मशीनों का संचालन केजीएमयू प्रशासन की देखरेख में होता है,साथ ही यहां पर केजीएमयू द्वारा चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जाती है। बताया जा रहा है कि बीते दो सप्ताह से यहां पर अल्ट्रासाउण्ड व एक्सरे कराने वाले मरीजों को जांच रिपोर्ट ही नहीं मिली है।

केजीएमयू प्रशासन ने यहां पर दो सीनियर रेजिडेंट चिकित्सक तैनात किये थे। लेकिन रेजिडेंट चिकित्सक के चले जाने से मरीजों को जांच रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। इतना ही नहीं इस यूनिट में डाक्टर न होने से इस समय केवल गिनती के मरीजों का अल्ट्रासाउण्ड व एक्स-रे जांच हो पा रही है। वहीं यदि जांच हो भी जाये तो रिपोर्ट दो हप्ते बाद भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

केस-1

मरीज रामू वर्मा (65) ने 1 जून को केजीएमयू की ओपीडी में एक्स-रे कराया था। रामू वर्मा 11 जून को रिपोर्ट लेने गया तो बताया गया कि आज रिपोर्ट नहीं मिलेगी।

केस-2

अमीसा कसौंधन ( 20 ) की तीन दिन पहले जांच हुयी थी,यहां पर भी उनके परिजनों को रिपोर्ट नहीं मिल पायी।

केजीएमयू के सीएमएस डा.एस.एन.शंखवार ने बताया कि जिन डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गयी थी, वह छोड़कर चले गये हैं। अब विभाग से रोटेशन के आधार पर दो चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गयी है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : केजीएमयू में डॉक्टर निलंबित, अनुशासनहीनता का लगा आरोप

ताजा समाचार

Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल
छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत