जम्मू-कश्मीर: शोपियां में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या, KFF ने ली जिम्मेदारी!
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरन कृष्ण पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के निकट हमला किया गया। जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा …
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरन कृष्ण पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के निकट हमला किया गया।
जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा पूरन कृष्ण भट की हत्या के विरोध में लोग सड़को पर उतर आए और प्रदर्शन कर रहे हैं।
#Terrorists fired upon a #civilian (minority) Shri Puran Krishan Bhat while he was on way to orchard in Chowdari Gund #Shopian. He was immidiately shifted to hospital for treatment where he #succumbed. Area cordoned off. Search in progress.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 15, 2022
ये भी पढ़ें- कानून मंत्रियों की ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस: PM Modi बोले- जनता को सरकार का अभाव और न ही दबाव महसूस होना चाहिए
अधिकारियों ने बताया कि जख्मी कृष्ण को शोपियां अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की आतंकवादी हत्या की निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और उकसाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
शोपियां मामले में सचिन कुमार वैश्य (जिला मजिस्ट्रेट, शोपियां) ने कहा कि मामले में जांच चल रही है। पीड़ित परिवार ने शव को जम्मू लाने की मांगी की है। उनकी मांग को पूरा करते हुए शव को जम्मू भेजा जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा। मामले में जैसा सामने आएगा वैसी ही कार्रवाई की जाएगी।
सुजीत कुमार (DIG, जम्मू-कश्मीर) ने कहा कि एक कश्मीरी पंडित पूरन जी को मारा गया है, मामले में जांच जारी है। इस घटना की ज़िम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने ली है। हम अभी कुछ नहीं कह सकते। हमारा एक गार्ड यहां मौजूद था। वह स्कूटर से कहीं गए थे और जब लौट रहे थे तब वह अकेले नहीं थे। गार्ड के रहते अगर यह घटना घटी है तो सिर्फ गार्ड तक नहीं इस इलाके के हर ज़िम्मेदार अधिकारी तक बात जाएगी। चश्मदीदों के मुताबिक आतंकी मोटरबाइक पर नहीं थे लेकिन हो सकता है कि उन्होंने अपने साथी को लगा रखा हो।