लखीमपुर खीरी हिंसा पर पीएम की ‘चुप्पी’ पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल- मोदी जी, आप चुप क्यों हैं?

लखीमपुर खीरी हिंसा पर पीएम की ‘चुप्पी’ पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल- मोदी जी, आप चुप क्यों हैं?

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “चुप्पी ” को लेकर शुक्रवार को सवाल किया और कहा कि उन्हें कम से कम “सहानुभूति का एक शब्द” तो बोलना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, “लखीमपुर खीरी की भयावह घटना। मोदी जी, आप चुप क्यों हैं? आपकी ओर …

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “चुप्पी ” को लेकर शुक्रवार को सवाल किया और कहा कि उन्हें कम से कम “सहानुभूति का एक शब्द” तो बोलना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, “लखीमपुर खीरी की भयावह घटना।

मोदी जी, आप चुप क्यों हैं? आपकी ओर से सिर्फ सहानुभूति के एक शब्द की जरूरत है। यह मुश्किल नहीं होना चाहिए।” कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, “अगर आप विपक्ष में होते तो आप की प्रतिक्रिया कैसी होती? कृपया हमें बताएं।”

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें….

अरुणाचल में कुछ देर के लिए आमने-सामने आ गए भारतीय-चीनी सैनिक

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत