कानपुर: विजिलेंस और CBI ने EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय में मारा छापा, शिकायत मिलने पर पहुंची टीम

कानपुर: विजिलेंस और CBI ने EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय में मारा छापा, शिकायत मिलने पर पहुंची टीम

कानपुर। जिले के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय पर CBI और विजिलेंस टीम ने अचानक छापामारी करने से वहां हड़कंप मचा गया है। अंशधारकों के पीएफ भुगतान, दावा निपटान और पेंशन क्लेम में घोटाले की शिकायत मिलने पर CBI और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालय पर रेड …

कानपुर। जिले के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय पर CBI और विजिलेंस टीम ने अचानक छापामारी करने से वहां हड़कंप मचा गया है। अंशधारकों के पीएफ भुगतान, दावा निपटान और पेंशन क्लेम में घोटाले की शिकायत मिलने पर CBI और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालय पर रेड मारी है।

EPFO की विजिलेंस विंग के एडिशनल डायरेक्टर व CBI के अधिकारी सर्वोदय नगर स्थित क्षेत्रीय ऑफिस में रिकार्ड की जांच करने पहुंचे। रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिली तो कर्मचारियों से जवाब तलब किया गया। आपको बता दे की संयुक्त टीम कार्यालय के सभागार में एक माह से ऊपर के लंबित पीएफ भुगतान केस, फैक्ट्रियों के चालान सब्मिट केस, विभाग की कार्यप्रणाली, पीएफ दावा निपटान, भुगतान राशि में किए गए फर्जीवाड़ा के साथ कई केसों की जांच करने में जुटी रही।

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पीएफ भुगतान में फर्जीवाड़ा होने का पता चला है और संदेह के आधार पर रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। जांच के दौरान फर्जीवाड़ा होने के साक्ष्य मिलने पर रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारी को जांच में शामिल कर कार्यवाही की जायेगी।

पढ़ें-अयोध्या: बदमाशों ने बुजुर्ग किसान को मारी गोली, लखनऊ रेफर