कानपुर: सशर्त पिटबुल की वापसी, कुत्ते ने काटा तो मालिक को देना होगा पूरा खर्च
कानपुर, अमृत विचार। सरसैया घाट में गाय पर पिटबुल डॉग द्वारा हमले के वीडियों वायरल होने के बाद नगर निगम ने पिटबुल और रॉटविलर को बैन करते हुए शहर से बाहर कर दिया था। मंगलवार को शहर के डॉग लवर्स मुख्यालय पहुंचे और विरोध किया। मेयर ने गाय का इलाज कराने की सशर्त पर बैन …
कानपुर, अमृत विचार। सरसैया घाट में गाय पर पिटबुल डॉग द्वारा हमले के वीडियों वायरल होने के बाद नगर निगम ने पिटबुल और रॉटविलर को बैन करते हुए शहर से बाहर कर दिया था। मंगलवार को शहर के डॉग लवर्स मुख्यालय पहुंचे और विरोध किया। मेयर ने गाय का इलाज कराने की सशर्त पर बैन हटा लिया है। लेकिन इस नस्ल के नये डॉग के पालने पर बैन लागू रहेगा।
मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि पिटबुल और रॉटविलर दोनों ही खतरनाक है। आये दिन हमलें की जानकारी पर इन्हें बैन किया गया है। लेकिन लोगों की समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यह दोनों डॉग पहले से पले है इसलिए इन्हें बैन नहीं किया जायेगा। लेकिन इनके अलावा अब इस नस्ल के नये डॉग के पालने पर बैन बरकरार रहेगा। जो लोग पूर्व पाले है वे निगम में ऐफीडेविट देंगे। लिखा-पढी के अन्तर्गत यह तय होगा कि अगर डॉग कोई घटना करता है तो उसका सारा खर्च मालिक को वहन करना होगा। कुत्ता पालने वाला व्यक्ति पशु चिकित्साधिकारी को एफिडेविट देगा।
यह भी पढ़ें-हरदोई: विद्यालय निरीक्षण में सीडीओ को मिली खामियां, बीएसए को कारण बताओ नोटिस हुई जारी