कानपुर: शहरवासी करेंगे इलेक्ट्रिक बसों की सवारी, प्रदूषण रोकने में साबित होगी मददगार

कानपुर: शहरवासी करेंगे इलेक्ट्रिक बसों की सवारी, प्रदूषण रोकने में साबित होगी मददगार

कानपुर। स्मार्ट सिटी में शनिवार से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन शुरू हो गया। सड़कों पर इलेक्ट्रॉनिक बस दौड़ना शुरू हुईं तो लोगों में भी सफल को लेकर खासा उत्साह नजर आया। अहिरवां स्थित चार्जिंग स्टेशन से पहली बस रवाना की गई। अहिरवां स्थित चार्जिंग स्टेशन से औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, …

कानपुर। स्मार्ट सिटी में शनिवार से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन शुरू हो गया। सड़कों पर इलेक्ट्रॉनिक बस दौड़ना शुरू हुईं तो लोगों में भी सफल को लेकर खासा उत्साह नजर आया। अहिरवां स्थित चार्जिंग स्टेशन से पहली बस रवाना की गई। अहिरवां स्थित चार्जिंग स्टेशन से औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडेय, सहित विधायकों और मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर और नगर आयुक्त शिवशरनप्पा जी एन ने विधिवत पूजन करके हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

सिटी बस सेवा प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसों का संचालन शनिवार से होने लगेगा। पहले चरण में दो रूटों पर 20 बसेें उतारी जाएंगी। अभी जो किराया सीएनजी बसों के लिए निर्धारित है। उसी हिसाब से 1.76 रुपये प्रति किमी के हिसाब से वसूला जाएगा। न्यूनतम किराया 10 रुपये निर्धारित सिटी बसों के किराया 1.76 रुपये प्रति किमी की दर से वसूला जाएगा। न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 25रुपये तय किया गया है।

इलेक्ट्रिक बसें डेढ़ से दो घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएंगी। एक बार फुल चार्ज होने के बाद बस 180 किलोमीटर तक चल सकेंगी। परिचालक रोहित गुप्ता ने बस की खूबियां बताईं। इलेक्ट्रिक बसों में दिव्यांगों के चढऩे के लिए खास रैंप बना है, इसके अंदर व बाहर पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, पैनिक बटन, जीपीएस, अलार्म और वायरलेस सेट भी लगाया गया है। आपातकालीन स्टापेज फीचर, टच पैनल, महिलाओं के लिए रिजर्व सीट की भी व्यवस्था की गई है। बस में परिचालक को इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन दी गई है।

अभी इन दो रूटों पर चलेंगी 20 बसें

1- चकेरी मोड़ से आईआईटी
ये होंगे स्टॉपेज –चकेरी, रामादेवी, पीएसी मोड़, पैराशूट, टाटमिल, जरीब चौकी, गोल चौराहा, रावतपुर, गुरुदेव, कल्याणपुर, आईआईटी

2- चकेरी, फूलबाग से आईआईटी, नानकारी

ये होंगे स्टॉपेज- चकेरी, रामादेवी, टाटमिल, घंटाघर, बड़ा चौराहा, लाल इमली, मोतीझील गेट, हैलट, गोल चौराहा, गुरुदेव, विश्वविद्यालय, आईआईटी, नानकारी

यह भी पढ़ें:-रामनगर: मुस्तकीम हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग