‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022’ में शामिल हुए गौतम अडानी, निवेश को लेकर कही ये बड़ी बात

‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022’ में शामिल हुए गौतम अडानी, निवेश को लेकर कही ये बड़ी बात

जयपुर। राजस्थान में इंडस्ट्री और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ शुरू हो गई है। इस समिट में दुनिया के करीब 3 हजार से ज्यादा उद्योगपति-बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं। दो दिन तक आयोजित होने वाले इस मेगा बिजनेस इवेंट में शामिल होने के लिए अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, वेदांता ग्रुप …

जयपुर। राजस्थान में इंडस्ट्री और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ शुरू हो गई है। इस समिट में दुनिया के करीब 3 हजार से ज्यादा उद्योगपति-बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं। दो दिन तक आयोजित होने वाले इस मेगा बिजनेस इवेंट में शामिल होने के लिए अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल भी पहुंचे।

निवेश राजस्थान शिखर सम्मेलन 2022 में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरे हिसाब से जब मुल्क आजाद हुआ तब हालात अलग थे। राजस्थान जैसे प्रदेश में 13 मेगावाट बिजली थी। लोग समझते नहीं थे कि बिजली होती क्या है? केवल राजाओं के महलों में बिजली चमचमाती थी। आप कल्पना कीजिए, हम कहां से कहां पहुंचे हैं। इसका गर्व पूरे देश को है। 13 मेगावाट से आज 23 हजार मेगावाट से भी अधिक बिजली का उत्पादन राज्स्थान में होता है। 24 साल पहले जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब 6 विश्वविद्यालय थे और आज राजस्थान में 89 विश्वविद्यालय हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राजस्थान में अकाल सूखे पड़ते थे, अब हमारे उद्योगपति छाए हुए हैं। उन्होंने वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को राजस्थान में सेमीकंडक्टर चिप की इंडस्ट्री लगाने के लिए भी निमंत्रित किया। सीएम ने गौतम अडाणी को दुनिया के दूसरे नंबर का अमीर बनने की भी बधाई दी।

इससे पहले समिट में टाटा पावर ने राजस्थान में बड़े निवेश की घोषणा की। कंपनी के सीईओ प्रवीर सिन्हा ने कि राजस्थान में आने कुछ सालों में दस हजार पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। उन्होंने कि प्रदेश के सभी हाईवे पर इस तरह के स्टेशन देखने को मिलेंगे। सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर ने राजस्थान में 5000 मेगावॉट के लिए निवेश किया है।

इन्वेस्ट राजस्थान समिट में पहुंचे गौतम अडानी ने प्रदेश के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, अगले 5 से 7 साल में उनकी कंपनी राजस्थान में 65 हज़ार करोड़ का निवेश करने की योजना बना रही है। गौतम अडानी ने कहा कि राजस्थान में विभिन्न क्षेत्र में अडानी ग्रुप द्वारा 35000 करोड़ के निवेश योजना है। गौतम अडानी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के डिसीजन की वजह से ही ये सब सम्भव हो पाया है। गहलोत सरकार की शक्ति उड़ान योजना, कोचिंग अनुकृति योजना लैंड मार्क है। इसके अलावा राजस्थान वीर सपूतों की धरा है। मैं गहलोत सरकार की नीतियों से अभिभूत हूं। सरकार ने कम से कम समय में अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध करवाई है। निवेश को लेकर सरकार की ओर से यह जो कदम उठाया गया है इससे प्रदेश में निवेश काफी आसान हो जाएगा। अडानी ने बताया कि अडानी ग्रुप ने 1320 मेगावाट का पावर प्लांट स्थापित किए हैं।

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने इन्वेस्टर समिट के कहा कि राजस्थान की चर्चा कनाडा में भी है। कनाडा में केवल छह महीने ही माइंस में काम हो सकता है क्योंकि बर्फबारी की वजह से छह महीने खानें बंद करनी होती हैं। वहीं, राजस्थान में हर समय माइंस चालू रहती हैं इसलिए यहां ज्यादा संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यहां तेल-गैस भरा हुआ है।

सौर ऊर्जा में राजस्थान को सिरमौर
अडानी ने कहा कि सीएम गहलोत के आर्थिक निवेश के विजन से सौर ऊर्जा में राजस्थान को सिरमौर बनाया है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में 20, 000 करोड़ का निवेश, राजस्थान में विभिन्न क्षेत्र में अडानी ग्रुप द्वारा 35000 करोड़ के निवेश की प्लानिंग, सीमेंट क्षेत्र, जयपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने, राजस्थान में 14000 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना है। सीएम गहलोत के नेतृत्व में रेगिस्तान की धरा को औद्योगिक धरा में परिवर्तन हमारा लक्ष्य है। आपकों बता दें समिट में करीब 10.44 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावित है। राजस्थान जयपुर के सीतापुरा में जयपुर एग्जीबिशन एंड कंवेंशन सेंटर में समिट आयोजित हो रही है। इन्वेस्ट राजस्थान समिट की थीम ‘कमिटेड एवं डिलीवर्ड’ रखी गई है। जहां आगामी 2 दिन तक निवेश और उद्योग से जुड़े मामलों को लेकर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।

अडानी, मित्तल और अग्रवाल ले रहे भाग
बता दें कि राजस्थान सरकार के द्वारा 7 और 8 अक्टूबर को जयपुर के जेईसीसी में समिट की मेजबानी की जा रही है। इस दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 का उद्घाटन आज सीएम अशोक गहलोत ने किया। समिट के देश-प्रदेश के जाने-माने उद्यमी मंच पर मौजूद है। समिट में करीब 11 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावित है। इन्वेस्ट राजस्थान समिट की थीम ‘कमिटेड एवं डिलीवर्ड’ रखी गई है। जहां आगामी 2 दिन तक निवेश और उद्योग से जुड़े मामलों को लेकर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। 7 अक्टूबर को उद्घाटन सत्र के बाद एनआरआर, पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर, एग्री बिजनेस पर समानांतर सेक्टोरल कॉन्क्लेव आयोजित करेंगे। इस सम्मेलन में देश विदेश के लगभग 3000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। इन कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य देश भर के अग्रणीय व्यावसायिक उद्यमियों, निवेशकों, विचारकों, नीति निर्माताओं के विभिन्न समूहों को अपने-अपने क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर लाना है। इस समिट में दुनिया भर से 4,000 से ज्यादा मेहमान शामिल हो रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : Rajasthan Crisis: ‘उस रात अशोक गहलोत सो नहीं पाए थे’, संकट पर मंत्री महेश जोशी का दावा

 

ताजा समाचार

प्रतापगढ़ में बोले अमित शाह-कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दल कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो
Paris Olympic : हरमनप्रीत सिंह ने कहा- पेरिस ओलंपिक के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रहना चाहते हैं 
Kanpur: गंगा में नहाने के बाद दर्शन का बनाया प्लान और परमट घाट पहुंचे पांच दोस्त...एक की अधिक गहराई में जाने से हो गई मौत
रेल यात्री ध्यान दें, कर्नलगंज-हुजूरपुर-बहराइच संपर्क मार्ग 14 मई तक रहेगा बंद
CM केजरीवाल की जनता के लिए 10 गारंटियां...24 घंटे बिजली-अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल
13 और 14 मई को बाराबंकी में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, आज अखिलेश करेंगे प्रचार