Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, नहीं होगी लिखित परीक्षा

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, नहीं होगी लिखित परीक्षा

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में जाने के लिए चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। जहां इंडियन आर्मी ने भर्ती निकाली है। सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 137) का  शॉर्ट नोटिफिकेशन  जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अनुसार भारतीय सेना टीजीसी 137 के …

Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में जाने के लिए चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। जहां इंडियन आर्मी ने भर्ती निकाली है। सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 137) का  शॉर्ट नोटिफिकेशन  जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अनुसार भारतीय सेना टीजीसी 137 के लिए पंजीकरण एक नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर 2022 तक जारी रहेगा। उम्मीदवार सेना की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bank Recruitment 2022:​ बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
भारतीय सेना में टीजीसी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा से आया हो, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आया हो। अनुशासन और रिक्ति आवंटन के बारे में विवरण विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा।

आयु सीमा
इंडियन आर्मी में निकली भर्ती के लिए 20 वर्ष से 27 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए।

चयन
सबसे पहले उम्मीदवारों को उनके इंजीनियरिंग डिग्री में मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो पांच दिन चलेगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2022: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

ताजा समाचार

UP के दो हजार सरकारी स्कूलों में स्थापित होगी AI व रोबोटिक्स लैब, प्रमुख सचिव ने देखा मॉडल, जानिए बच्चों को कैसे मिलेगा लाभ 
IPL 2024 : धीमी ओवर गति के लिए हार्दिक पांड्या पर एक मैच का निलंबन, 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा
बदायूं: वाहन की टक्कर से दुकान के बाहर सो रहे चौकीदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में दो घरों में लगी आग, पीड़ित बोले- फूंका गया
Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव आज शिव बाबा मैदान में सपा उम्मीदवार के समर्थन में करेंगे जनसभा, तैयारी पूरी
पीलीभीत: पर्यटन नियमों का उल्लंघन किया तो सफारी वाहनों पर होगी कार्रवाई, टाइगरों के नजदीक जाकर की जा रही फोटोग्राफी पर डीडी ने लिया एक्शन