IND vs SA : टी20 सीरीज के लिए भारत पहुंचीं दक्षिण अफ्रीकी टीम, वर्ल्ड रिकॉर्ड पर टीम इंडिया की नजर
नई दिल्ली। नौ जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए अफ्रीकी टीम नई दिल्ली पहुंच चुकी है। टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है। भारत दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण …
नई दिल्ली। नौ जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए अफ्रीकी टीम नई दिल्ली पहुंच चुकी है। टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है। भारत दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की नजर 13वीं जीत के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर होगी। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम लगातार 13 टी20 मैच जीतने वाली पहली टीम होगी।
Touchdown ??#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/kT67xxubwN
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 2, 2022
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
Welcome to the #Proteas, Tristan Stubbs ???#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/EJWx8agZKV
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 1, 2022
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन।
ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर ने खरीदी मर्सिडीज SUV कार, कीमत जान चौक जाएंगे आप