कानपुर देहात में महिला पूर्व प्रधान के पति के साथ हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज

कानपुर देहात। कानपुर देहात थाना मंगलपुर में महिला पूर्व प्रधान ने सात नामजद सहित नौ लोगों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है वहीं पुलिस ने महिला पूर्व प्रधान की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भाई ने लगाया …
कानपुर देहात। कानपुर देहात थाना मंगलपुर में महिला पूर्व प्रधान ने सात नामजद सहित नौ लोगों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है वहीं पुलिस ने महिला पूर्व प्रधान की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भाई ने लगाया आरोप बोला घेरकर करी मारपीट –
मंगलपुर थाना के अंतर्गत मुड़ेरा किन्नर सिंह गांव निवासी पूर्व प्रधान नन्ही देवी के पति विश्वनाथ के ऊपर देर शाम घर जाते समय पहले से घात लगाये बैठे लोगों ने कुल्हाड़ी,तलवार,से ताबड़तोड़ हमलाकर जान से मारने की कोशिश करी और लहूलुहान हालत में मरा समझ कर घर छोड़कर भाग गए।विश्वनाथ के भाई कृपाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने जग जीवनराम, कोमल, कमल, अखिलेश, धर्मेंद्र, शंकर,आलोक व 2 अज्ञात सहित 9 लोगों पर हत्या का प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
कृपाशंकर ने पुलिस को बताया है कि पूर्व प्रधान का भतीजा गांव की ही एक लडकी से प्रेम विवाह करना चाह रहा था कुछ दिन पहले वो लडकी को लेकर चला गया।इसका मुकदमा भी थाने मे दर्ज है।हाल में ही पुलिस लड़की को बरामद कर कार्रवाई कर रही थी। जिसके बाद नाराज लड़की के पक्ष ने उसके ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया।
क्या बोले थाना प्रभारी –
थाना प्रभारी मंगलपुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बाबा बने चर्चा का विषय, आशीर्वाद लेने वालों का लगा तांता…नेपाल से भी पहुंचे श्रद्धालु