भाजपा 15 वर्ष का पहले हिसाब दे तब पूछे उनसे तीन वर्ष का हिसाब- भूपेश बघेल

भाजपा 15 वर्ष का पहले हिसाब दे तब पूछे उनसे तीन वर्ष का हिसाब- भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य विपक्षी दल भाजपा के चुनावी वादे पूरा नही करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा हैं कि लगातार 15 वर्ष सत्ता में रहने वाली भाजपा पहले अपने कामकाज का हिसाब दे तब उनसे उसे तीन वर्ष का हिसाब मांगने का हक हैं। भूपेश बघेल ने आज …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य विपक्षी दल भाजपा के चुनावी वादे पूरा नही करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा हैं कि लगातार 15 वर्ष सत्ता में रहने वाली भाजपा पहले अपने कामकाज का हिसाब दे तब उनसे उसे तीन वर्ष का हिसाब मांगने का हक हैं।

भूपेश बघेल ने आज यहां पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि भाजपा के 15 वर्षों के शासनकाल के बाद उन्हे विरासत में देश में सबसे ज्यादा गरीबी,कुपोषण,अशिक्षा,एनीमिक महिलाएं तथा झोपड़ी मिली थी। इस स्थिति में बदलाव के लिए उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही काम शुरू कर दिया जिसके परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं। इन तीन वर्षों में दो वर्ष कोरोना में तथा एक वर्ष चुनाव में निकल गए। भाजपा को पहले यह बताना चाहिए कि 15 वर्ष की लगातार सत्ता और कई वर्ष तक डबल इंजन की सरकार रहने पर ऐसी स्थिति क्यों थी।

उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए पूछा कि उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,असम,उत्तराखंड जैसे भाजपा शासित राज्यों तथा पड़ोसी राज्यों में क्या सभी के पक्के मकान बन गए। उन्होने कहा कि पहले बैंके राज्य सरकार को योजनाओं के लिए ऋण देती थी पर रिजर्व बैंक के नए दिशानिर्देशों में उन योजनाओं को ऋण देने पर रोक लगा दी गई जिसमें रिपेमेन्ट की व्यवस्था नही हो। इस समस्या के मद्देनजर राज्य सरकार ने इसे बजट में शामिल किया है। हम बजट से इसके लिए धन दे रहे हैं।

बघेल ने कहा कि नलजल योजना के तहत काम तेजी से चल रहा है। 13 लाख घरों में योजना के तहत पानी पहुंच रहा हैं। लगातार काम चल रहा हैं और निरन्तर प्रगति हो रही हैं। उन्होने कहा कि स्थानान्तरण नीति को मंजूरी दे दी गई है। 16 अगस्त से कार्य शुरू हो जायेगा।उन्होने छत्तीसगढ़ की योजनाओं को कुछ और राज्यों द्वारा लागू करने की खबरों पर खुशी जताई।

छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि उनका भेंट मुलाकात का कार्यक्रम वर्षा तथा किसानों के खेती किसानी में व्यस्त होने के चलते स्थगित हुआ है। सितम्बर से यह फिर शुरू हो सकता हैं। उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनके मंत्रिमंडलीय वरिष्ठ सहयोगी टी.एस.सिंहदेव के नजदीकी परिजन की ट्रेन से गिरकर मौत की घटना के मामले की अगर परिवार मांग करेगा तो जांच करवाने से सरकार को कोई दिक्कत नही है।

उन्होने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कल ही सिंहदेव से उनकी बात हुई थी लेकिन उन्होने इस तरह की कोई बात नही की। फिर भी सरकार परिवार के कहने पर तुरंत जांच के आदेश देंगी।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का मुख्य सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण

ताजा समाचार

डब्ल्यूएफआई ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से दी छूट, हंगरी में होगा उनका आकलन 
जगन्नाथ के भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले संबित पात्रा को बाहर करें मोदी: पवन खेड़ा
आजमगढ़ की जनसभा में बोले अखिलेश यादव- भाजपा सिर्फ एक सीट पर लड़ाई में, बाकी पर जनता सफाया कर देगी
Kanpur: कोर्ट ने 33 साल पुराने हत्याकांड की मांगी रिपोर्ट, पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लेकिन थाने से फाइल गायब, पढ़ें पूरा मामला
बहराइच: अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरी गैंग का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, तीन बोलेरो, एक बाइक और एक अल्टीनेटर बरामद
प्रयागराज: आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी को मिली राहत