माफियाओं से जमीनों को छुड़ाकर गरीबों के लिए बनाए जा रहे मकान: डॉ दिनेश शर्मा

माफियाओं से जमीनों को छुड़ाकर गरीबों के लिए बनाए जा रहे मकान: डॉ दिनेश शर्मा

कानपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कानपुर में शनिवार को कहा कि एक ओर बीजेपी है तो दूसरी ओर वे लोग जो बड़ी-बड़ी मूंछों के साथ हाथों में स्टेनगन लेकर जमीनों पर कब्जा करते थे। योगी राज में ऐसे माफिया से खाली करायी गयी जमीनों पर ही गरीबों के लिए मकान बनाये …

कानपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कानपुर में शनिवार को कहा कि एक ओर बीजेपी है तो दूसरी ओर वे लोग जो बड़ी-बड़ी मूंछों के साथ हाथों में स्टेनगन लेकर जमीनों पर कब्जा करते थे। योगी राज में ऐसे माफिया से खाली करायी गयी जमीनों पर ही गरीबों के लिए मकान बनाये जा रहे हैं।

युवा मोर्चा के युवोत्थान कार्यक्रम में शिरकत करने आये उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जमीनें हथियाने वाले ये माफिया या तो आज ये जेल में हैं या बाहर चले गये हैं। इनके घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं और उनपर गरीबों के मकान बन रहे हैं। डॉ शर्मा ने कहा “ प्रदेश की योगी सरकार में युवाओं को बिना भेदभाव, जातिवाद, परिवारवाद के रोजगार दिया। पिछले साढ़े चार साल में पौने चार लाख नौकरियां दी गयीं।

साथ ही तीन लाख से ज्यादा युवाओं को संविदा की नौकरियां दी गई। कौशल विकास मिशन के तहत नौकरियां दी। वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग परिवारवाद से जुड़े हैं। कुछ लोग जाति के आधार पर बांटने की कोशिश में लगे हैं। चुनाव देख कुछ लोग भले ही बायें हाथ से आरती करें, लेकिन वे लोग मंदिर में घंटे बजा रहे हैं। आपने कभी सोचा था काशी और मथुरा में दीपावली में भव्यता देखने को मिलेगी।

पढ़ें: दिल्ली सरकार की पहली तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन पहुंची अयोध्या

दूसरी सरकारों में कांवड़ यात्रा में पत्थर बरसते थे, बाजा बंद करा दिया जाता था, अब कांवड़ यात्रा में अब फूल बरसते हैं। प्रदेश में अब तक 3 करोड़ के एमओयू धरातल पर आ चुके हैं। आने वाले चुनाव में चुनौती है, इसलिए मैं युवाओं व कानपुर के लोगों से वादा चाहता हूं कि इस बार जनपद की 10 विधानसभाओं में कमल खिलना चाहिये। कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडेय, मंत्री नीलिमा कटियार, जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अरुण पाठक, उपेन्द्र पासवान, महेश त्रिवेदी, सुनील साहू, रोहित मिश्रा, शिवांग मिश्रा, पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।