होटल लेवाना अग्निकांड : पुलिस ने मालिक को हिरासत में लिया, मंडलायुक्त बोलीं जमींदोज होगा होटल

होटल लेवाना अग्निकांड : पुलिस ने मालिक को हिरासत में लिया, मंडलायुक्त बोलीं जमींदोज होगा होटल

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में होटल लेवाना की तीसरी मंजिल में सुबह आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद करीब 09 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बता दें कि जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त होटल में 30 लोग मौजूद थे। हादसे की जांच के आदेश मिलने पर …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में होटल लेवाना की तीसरी मंजिल में सुबह आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद करीब 09 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बता दें कि जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त होटल में 30 लोग मौजूद थे। हादसे की जांच के आदेश मिलने पर होटल को सील कर दिया गया है।

गहनता से जांच करने पर यह भी पता चला कि होटल लेवाना बिना नक्शा पास कराए चल रहा था। इसके बाद मंडलायुक्त रोशन जैकब ने होटल को जमींदोज करने का आदेश दे दिया है। इसके बाद साथ ही हजरतगंज पुलिस ने होटल मालिक राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल और जनरल मैनेजर सागर श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि इस हादसे के बाद फायर फाइटर ने पुलिस की मदद से श्रवण कुमार, राजकुमार, मोना, अंश कौशिक, कामिनी, चंद्रेश, आनंद उपाध्यय, प्रदीप मौर्या, अनुज गोयल, अभिषेक शुक्ला, अंकित विशाल, इमरान जहां, श्रेया तिवारी, शिखर, प्रवीन गुप्ता, फरहीन अंसारी, शिवम अवस्थी, संदीप त्यागी इशांत श्रीवास्तव, मोहित अग्रवाल, पीवी सिंह, महेक वर्मा, शाकिब वर्मा को सुरक्षित बाहर निकाला है।

यह भी पढ़ें:- होटल लेवाना अग्निकांड : …खत्म हुई एक प्रेम कहानी, मौत का मंजर देखकर दशहत में पड़ी जिंदगानी