Hockey Pro League : इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रो लीग मैच रद

Hockey Pro League : इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रो लीग मैच रद

भुवनेश्वर। भारतीय महिला हॉकी टीम के इंग्लैंड के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के दो मैच रद कर दिये गये हैं, जिन्हें पहले विपक्षी टीम में कोविड-19 संबंधित मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था। इससे सविता पुनिया की अगुआई वाली टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच जायेगी। भारतीय टीम को इन रद्द हुए मैचों …

भुवनेश्वर। भारतीय महिला हॉकी टीम के इंग्लैंड के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के दो मैच रद कर दिये गये हैं, जिन्हें पहले विपक्षी टीम में कोविड-19 संबंधित मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था। इससे सविता पुनिया की अगुआई वाली टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच जायेगी। भारतीय टीम को इन रद्द हुए मैचों से छह अंक (प्रत्येक मैच से तीन-तीन अंक) मिले हैं। इन दोनों मैचों को पहले यहां कलिंग स्टेडियम में दो और तीन अप्रैल को होना था लेकिन इंग्लैंड में कोविड-19 मामलों और चोटिल खिलाड़ियों की काफी संख्या के कारण स्थगित कर दिया गया था।

विश्व संचालन संस्था एफआईएच ने एक बयान में कहा, ‘‘एफआईएच हॉकी प्रो लीग के भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच भारत के भुवनेश्वर में दो और तीन अप्रैल को होने वाले मैचों को दुर्भाग्य से आखिर में रद करना पड़ेगा जिन्हें इंग्लैंड की टीम में कोविड-19 के काफी मामलों और चोट के कारण स्थगित किया गया था। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘हॉकी इंडिया, इंग्लैंड हॉकी और एफआईएच के सभी प्रयासों के बावजूद भारत में इन मैचों को कराने के लिये कोई तारीख नहीं मिली। परिणामस्वरूप एफआईएच और दोनों देशों के बीच सहमति बनी कि इन दो मैचों के लिये उपलब्ध छह अंक भारत को प्रदान कर दिये जायेंगे। ’’ दोनों रद मैचों से छह अंक मिलने से भारत ने तालिका में ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड को पीछे छोड़कर 22 अंक से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। नीदरलैंड 19 अंक से दूसरे और जर्मनी 13 अंक से तीसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें : क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एवर्टन एफसी से मिली हार के बाद गुस्सा दिखाने के लिए मांगी माफी

ताजा समाचार

Kanpur Crime: मोटे मुनाफे का दिया लालच...तेल कारोबारी से 73 लाख रुपये की ठगे, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR
बाराबंकी: 20-20 राउंड कारतूस के साथ चुनावी ड्यूटी में मुस्तैद होंगे जवान, इन 10 पोलिंग बूथ को माना गया है असुरक्षित
Kanpur News: 46 डिग्री तापमान में बत्ती गुल, 49 मोहल्लों में मची हायतौबा...केस्को के सिस्टम को कोसते रहे लोग
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा 
Thailand Open 2024 : सात्विक-चिराग ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब, बोले- बैंकॉक हमारे लिए खास
Unnao News: बार-बार गुल हो रही बिजली, उपभोक्ता गर्मी से बेहाल, ट्रिपिंग जारी रहने से खराब हो रहे विद्युत उपकरण