खतरा! अगर WhatsApp पर कीं ये चीजें शेयर, तो खानी होगी जेल की रोटी…

WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। हालांकि, अनजाने में कई लोग WhatsApp की पॉलिसी पर ध्यान नहीं देते हैं। जो बाद में उन्हें परेशानी में डाल सकता है। WhatsApp की पॉलिसी ना मानने पर जेल जाने तक की नौबत आ सकती है। यानी आपको वॉट्सऐप पर कुछ भी …
WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। हालांकि, अनजाने में कई लोग WhatsApp की पॉलिसी पर ध्यान नहीं देते हैं। जो बाद में उन्हें परेशानी में डाल सकता है। WhatsApp की पॉलिसी ना मानने पर जेल जाने तक की नौबत आ सकती है। यानी आपको वॉट्सऐप पर कुछ भी शेयर करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना होगा।
अगर आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। आपको ग्रुप में मेंबर्स के पोस्ट पर भी ध्यान देना होगा। हिंसा फैलाने वाले पोस्ट ना करें शेयर WhatsApp पर कभी ऐसे पोस्ट ना शेयर करें जो समाज में घृणा फैलाते हैं या जिससे समाजिक मतभेद हो सकता है। ऐसा करने वाले पोस्ट को रिपोर्ट करने पर वॉट्सऐप अकाउंट को ब्लॉक कर देती है। कंपनी इसको लेकर सख्त भी है।
वॉट्सऐप पॉलिसी ना मानने वाले लाखों अकाउंट्स को कंपनी एक महीने में बैन कर देती है। जिस वजह से आपको अकाउंट रिकवर करने के लिए सफाई देनी होती है। इसके अलावा भी वॉट्सऐप पर कभी भी हिंसा फैलाने या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट को शेयर ना करें।
कई केस में देखा जाता है कि दंगा भड़काने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आपको भी ऐसे किसी ग्रुप में ऐड किया गया है तो आप ऐसे ग्रुप से अपने आप हट जाएं। दंगा होने के केस में पुलिस ऐसे वॉट्सऐप ग्रुप को लेकर कानूनी कार्रवाई करती है। इसके अलावा चाइल्ड पोर्न शेयर करने वाले पर भी कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसको लेकर देश में सख्त कानून है। WhatsApp पर कभी भी ऐसे कंटेंट को शेयर ना करें जिसमें किसी धर्म, जाति का अपमान किया गया हो. ऐसे कंटेंट पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- क्या आपने आधार से पैन कराया लिंक?, नहीं किया तो करें आज ही, जानें कल से कितने का लगेगा जुर्माना