हरदोई: देश के लिए बहुत कुछ कर-गुजरने का है जुनून, टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल पाने वाली दिव्यांग खिलाड़ी ने बयां किया दर्द

हरदोई: देश के लिए बहुत कुछ कर-गुजरने का है जुनून, टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल पाने वाली दिव्यांग खिलाड़ी ने बयां किया दर्द

हरदोई। ‘वाकिफ कहां ज़माना हमारी उड़ान से,वो और थे जो हार गए आसमान से…’ दिव्यांग होते हुए भी रुचि त्रिवेदी के हौसले आसमां छूने को बेताब हैं। अपने हौसलों से वाकिफ कराने वाली रुचि देश के लिए बहुत कुछ करनें का जज़्बा रखती है। लेकिन पैसों की कमी की कैंची उसके हौसले को उड़ान देने …

हरदोई। ‘वाकिफ कहां ज़माना हमारी उड़ान से,वो और थे जो हार गए आसमान से…’ दिव्यांग होते हुए भी रुचि त्रिवेदी के हौसले आसमां छूने को बेताब हैं। अपने हौसलों से वाकिफ कराने वाली रुचि देश के लिए बहुत कुछ करनें का जज़्बा रखती है। लेकिन पैसों की कमी की कैंची उसके हौसले को उड़ान देने वाले पंख कतरने पर अड़ी है। तमाम मुश्किलों के बाद भी उस खिलाड़ी का कहना है कि ‘ मंज़िले क्या है,रास्ता क्या है, हौसला हो तो फासला क्या है।

शहर के मोहल्ला व्हाइट गंज के विजय त्रिवेदी की लाडली बैडमिंटन की बेहतरीन खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी वैसे तो दिव्यांग है। लेकिन उसके हौसले आसमां छूने को बेताब है। देश के लिए खेलना चाहने वाली रुचि को पैसों की कमी खल रही है। खुद रुचि का कहना है कि पैसे होते तो वह इण्डोनेशिया में हुई ओपेन चैम्पियनशिप में शामिल हो कर देश का नाम और ऊंचा कर सकती थी।

शकुन्तला मिश्रा दिव्यांग विश्वविद्यालय की तरफ से हुए टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली रुचि त्रिवेदी वह गौरव खन्ना बैडमिंटन एकेडमी में कोचिंग करना चाहती है,ताकि यूगांडा में होने वाली चैम्पियनशिप में हिस्सा ले सके। लेकिन उसके हौसले को तभी उड़ान मिलना मुमकिन है,जब पैसों की कमी दूर होगी। इसके लिए रुचि न जाने कहां-कहां दौड़ लगा चुकी है। लेकिन अभी तक किसी भी तरफ से उसे हमदर्दी की आवाज़ नहीं सुनाई दी है।

हौसला देख कर चौंक गए जितिन प्रसाद

सूबे के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद उस वक्त चौंक गए जब दिव्यांग बैडमिंटन खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी उनके सामने पहुंची। रुचि ने मंत्री के सामने अपनी बात रखी। कहा कि वह देश के लिए खेलना चाहती है, लेकिन पैसों की कमी के चलते उसका जुनून और जज़्बा फीका पड़ता जा रहा है। इस पर मंत्री श्री प्रसाद ने हर मुमकिन मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने रुचि के हौसले को सलाम किया और कहा कि आसमां छूने की उसकी उड़ान में आने वाली अड़चन दूर की जाएगी।

मदद के लिए आगे बढ़ी ब्राह्मण चेतना परिषद

दिव्यांग बैडमिंटन खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी को हर मुमकिन मदद दिलाने के लिए ब्राम्हण चेतना परिषद आगे आई हैं। परिषद की जिलाध्यक्ष पारिषा तिवारी ने कहा कि रुचि का हौसला बना रहे और वह देश के खेले, इसके लिए ब्राम्हण चेतना परिषद उसके साथ है।

जिलाध्यक्ष पारिषा तिवारी ने मंत्री श्री प्रसाद को बताया कि रुचि को मदद मिल जाए,तो वह देश का नाम रोशन कर सकती है। इस पर मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार की तरफ से हर मुमकिन मदद दिलाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें-Commonwealth Games 2022 : भारत के हाथ से निकला एक पक्का गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए नीरज चोपड़ा