Commonwealth Games 2022 : भारत के हाथ से निकला एक पक्का गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए नीरज चोपड़ा

Commonwealth Games 2022 : भारत के हाथ से निकला एक पक्का गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली। बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर जीतने वाले नीरज चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स मिस …

नई दिल्ली। बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर जीतने वाले नीरज चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स मिस कर रहे हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 28 जुलाई से बर्मिंघम में होनी है और नीरज भारत की सबसे बड़ी उम्मीद माने जा रहे थे। ऐसे में उनका चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे। विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप के फाइनल में चोटिल होने के कारण वह फिट नहीं हैं।

टोक्यो ओलंपिक और वर्ल्ड एथलेटिक्स में रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा से देश को काफी उम्मीदें थीं, उन्होंने 2019 में ऑपरेशन करवाने के बाद ट्रैक पर वापसी की और उसके बाद से ही इतिहास रचे जा रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता और भारत की ओर से दूसरे ऐसे एथलीट बने, जिन्होंने सिंगल पर्सन वाली कैटेगरी में गोल्ड जीता हो। इसके अलावा इसी हफ्ते नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। नीरज चोपड़ा 2003 के बाद पहले ऐसे भारतीय बने, जिन्होंने यहां कोई मेडल जीता। नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर तक भाला फेंका था और सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

अब ये दो भारतीय जैवलिन थ्रोअर मैदान में उतरेंगे
अब जैवलिन थ्रो में दो ही भारतीय एथलीट मैदान में उतरेंगे। यह रोहित यादव और डीपी मनु हैं। रोहित ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई किया था। हालांकि उसमें वह 10वें नंबर पर ही रह गए थे।

अब इन स्टार एथलीट से मेडल की उम्मीद
अब भी भारतीय टीम में ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया और रवि कुमार दहिया शामिल हैं। इसके अलावा डिफेंडिंग कॉमनवेल्थ चैम्पियन मनिका बत्रा, विनेश फोगाट के साथ-साथ हिमा दास और अमित पंघल भी दल का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: County Championship 2022 : इंग्लैंड में फिर बरपा भारत के तूफानी गेंदबाज नवदीप सैनी का कहर, दो गेंदों पर लिए दो विकेट