हरदोई: डबल डेकर बस और डीसीएम को एआरटीओ ने पकड़ा

हरदोई: डबल डेकर बस और डीसीएम को एआरटीओ ने पकड़ा

हरदोई। स्थानीय कस्बे में हर रोज शाम होते ही डबल डेकर बसों का आना शुरू हो जाता है और कस्बे से बिना परमिट के ही दिल्ली,पानीपत, हरियाणा,सोनीपत तक सवारियां लेकर बेखौफ होकर चलतीं है, गुरुवार को एआरटीओ ने एक डबल डेकर बस व डीसीएम को बिना परमिट के पकड़ लिया, और उसे स्थानीय कोतवाली पर …

हरदोई। स्थानीय कस्बे में हर रोज शाम होते ही डबल डेकर बसों का आना शुरू हो जाता है और कस्बे से बिना परमिट के ही दिल्ली,पानीपत, हरियाणा,सोनीपत तक सवारियां लेकर बेखौफ होकर चलतीं है, गुरुवार को एआरटीओ ने एक डबल डेकर बस व डीसीएम को बिना परमिट के पकड़ लिया, और उसे स्थानीय कोतवाली पर खड़ा करा दिया।

एआरटीओ विवेक सिंह ने गुरुवार की सुबह स्थानीय कस्बे से चल रहे बिना परमिट के वाहनों पर शिकंजा कसते हुए एक डबल डेकर बस एवं डीसीएम को पकड़ कर थाने में खड़े करा दी है,एआरटीओ विवेक सिंह ने बताया है कि डबल डेकर बस एवं डीसीएम के पास परमिट नहीं था जिसको लेकर पकड़ कर कोतवाली में खड़ी करा कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें-मुरादाबाद: दहेज के लिए तलाक देने में पति समेत छह पर मुकदमा