हरदोई: राहगीर की सड़क हादसे में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई: राहगीर की सड़क हादसे में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। किसी घरेलू काम से पैदल जा रहे राहगीर को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर वहां से भाग निकला। इस हादसे में वह जख़्मी हो गया। उसे इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है। बताते …

हरदोई। किसी घरेलू काम से पैदल जा रहे राहगीर को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर वहां से भाग निकला। इस हादसे में वह जख़्मी हो गया। उसे इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।

बताते हैं कि माधौगंज थाने के पिपरावां गांव निवासी 48 साल रामजीवन शुक्रवार सुबह किसी घरेलू काम से पैदल मल्लावां की तरफ जा रहा था । इसी बीच रास्ते में खेमीपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रामजीवन बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में पहले तो उसे सीएचसी ले जाया गया।

जहां हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। लेकिन घर वाले रामजीवन को कानपुर के किसी नर्सिंग होम उठा ले गए। जहां शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मेहनत-मजदूरी करने वाले रामजीवन के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं। हादसे की खबर सुनते ही सभी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

पढ़ें-हरदोई : सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत, शादी समारोह में जाते समय ट्रक ने मारी टक्कर

ताजा समाचार

लखनऊ: तेज रफ्तार इनोवा कार ने वैन में मारी टक्कर, ड्राइवर सहित आधा दर्जन घायल
IPL 2024 : यश दयाल ने रिंकू सिंह के 'रैपिडफायर' की कड़वी यादों को एक ओवर में धोया, RCB को दिलाई प्लेऑफ में जगह
लखनऊ: अपने Sex से खुश न होने वाले महिला और पुरुष होते हैं जेंडर डिस्फोरिया के शिकार, ऐसे लोगों पर ना डालें दबाव
UP: जनसभा में उमड़ रही भीड़ आपकी मेहनत कि दे रही गवाही, जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से कही
मध्य प्रदेश में दलित दंपत्ति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई...10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
Kanpur Crime: युवक की हत्या कर गंगा में फेंका था शव...तीन के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की