हरदोई : दामिनी ऐप की चेतावनी, जिले में कहीं भी गिर सकती है बिजली,डीएम ने लोगों को किया आगाह

हरदोई : दामिनी ऐप की चेतावनी, जिले में कहीं भी गिर सकती है बिजली,डीएम ने लोगों को किया आगाह

हरदोई। दामिनी एप ने हरदोई ज़िले को वज्रपात का जोन बताया है। वज्रपात का मतलब आकाशीय बिजली का गिरना होता है। डीएम अविनाश कुमार ने लोगों को इससे बचाने के लिए सभी एसडीएम व तहसीलदारों को आगाह करते हुए आदेश दिया है कि लेखपाल और प्रधानों को वज्रपात के बारे में लोगों को जागरूक करें,ताकि …

हरदोई। दामिनी एप ने हरदोई ज़िले को वज्रपात का जोन बताया है। वज्रपात का मतलब आकाशीय बिजली का गिरना होता है। डीएम अविनाश कुमार ने लोगों को इससे बचाने के लिए सभी एसडीएम व तहसीलदारों को आगाह करते हुए आदेश दिया है कि लेखपाल और प्रधानों को वज्रपात के बारे में लोगों को जागरूक करें,ताकि किसी भी तरह की जनहानि को होने से रोका जा सके।

दामिनी एप के मुताबिक हरदोई ज़िला वज्रपात की जोन में दिखाया जा रहा है। दामिनी एप की चेतावनी है कि ज़िले में कहीं पर भी वज्रपात होने कि सम्भावना है। डीएम ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को आदेश दिया है कि सभी तहसीलों के लेखपालों को प्रधानों को यह सूचना दें।

ताकि उनके माध्यम से आम लोगों को बताया जा सके कि वे अपने घरों से बाहर ना निकले, अगर खेतों में काम कर रहे हैं तो वह किसी पक्के आश्रय स्थलों में चले जाएं और अगर कहीं सफर कर रहे हैं तो पेड़ या टीन शेड के नीचे और कच्चे मकान मे बिल्कुल ना ठहरें। लोगों को वज्रपात के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी तरह की जनहानि को रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें : मोबाइल में बात करते समय गिरी बिजली, युवक की मौत 

ताजा समाचार