हल्द्वानी: बिजली की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी को दिया झटका, बिगड़ा बजट

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। पहले से गैस, आटा, तेल, चावल, फल, सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों में महंगाई से परेशान लोगों को इस साल में ऊर्जा निगम ने दूसरी बार झटका दिया है। इस वर्ष अप्रैल माह में ऊर्जा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिजली की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। पहले से गैस, आटा, तेल, चावल, फल, सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों में महंगाई से परेशान लोगों को इस साल में ऊर्जा निगम ने दूसरी बार झटका दिया है।

इस वर्ष अप्रैल माह में ऊर्जा निगम ने बिजली की दरों में चार पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ाई थी और घरेलू श्रेणी में भी 10 से 30 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया था। एक बार फिर ऊर्जा निगम ने बिजली की दरों में औसतन छह पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी है। बिजली की दरें बढ़ने से जहां आटा चक्की में पिसाई के दामों में वृद्धि हो सकती है। वहीं तेल कोल्हू वाले भी पेराई के दाम बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। इसका सीधा असर गरीब तबके पर पड़ने की संभावना है।

बता दें कि बिजली की बढ़ी हुई दरें माह जुलाई, अग्रस्त और सितंबर के बिल में लागू होंगी। इसमें बीपीएल उपभोक्ताओं को दो पैसे, घरेलू को पांच पैसे, व्यवसायिक, सरकारी आफिस को सात पैसे, निजी ट्यूबवेल को दो पैसे, उद्योगों को सात पैसे, मिक्स लोड छह पैसे, रेलवे सात पैसे, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को छह पैसे प्रति यूनिट फ्यूल चार्ज अतिरिक्त रुप से देना होगा।

बिजली दाम बढ़ने पर बोले व्यापारी

होली ग्राउंड स्थित आटा चक्की संचालक सुनील गुप्ता का कहना है कि बिजली के दाम बढ़ने से उद्योग चलाने में दिक्कतें आ रही है। वर्तमान में ग्राहकों से गेहूं 3 रुपये व धनिया, हल्की और मिर्च की पिसाई 10 रुपये प्रति किलो ली जा रही है। यदि ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो पिसाई के रेट भी बढ़ाये जायेंगे। इसका असर गरीब तबके पर पड़ेगा।
————————-
जेल रोड चौराहा स्थित दाज्यू की दुकान के स्वामी मोहन लोशाली ने कहा कि वह जैविक तरीके से तेल, मसाले और आटे का उत्पादन करते हैं। इसमें सामान्य से थोड़ा अधिक लागत आती है। ऐसे में बिजली विभाग बार-बार दरें बढ़ाकर कारोबार संचालन में बाधा पैदा कर रहा है। फिलहाल अभी दाम नहीं बढ़े हैं, आगे बिजली भार पड़ने पर दाम बढ़ाये जायेंगे।
————————-
रामपुर रोड स्थित अग्रवाल इंडस्ट्रीज के स्वामी वेद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अभी सरसों का तेल 170 रुपये प्रति किलो और रिफाइंड 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बार-बार बिजली के दाम फिर बढ़ने से दिक्कतें हो रही हैं। अभी तेल के दामों में वृद्धि नहीं की गई है। अधिक लोड पड़ने पर ही दाम बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।
————————
महिलाएं की रसोई का बजट गड़बड़ाया

गृहणी किरन पांडे ने कहा कि बिजली के बिल में बढ़ोतरी से निश्चित ही घरेलू बजट पर फर्क पड़ेगा। रसोई गैस सिलेंडर और अन्य घरेलू सामान काफी महंगा हो गया है। अब बिजली बिल बढ़ने से बहुत दिक्कतें होंगी।
————————
गृहणी मंजू भट्ट ने कहा कि घर का खर्च चलाने में बजट बिगड़ रहा है। ऐसे में बिजली के दाम बढ़ने से और ज्यादा परेशानी होगी। रसोई गैस से लेकर खाने-पीने की सभी चीजें महंगी हो चुकी हैं। सरकार को कुछ राहत देनी चाहिए।
———————–
गृहणी विमला मेहरा का कहना है कि महंगाई के चलते पहले से घरेलू उत्पादों के दाम बढ़ चुके हैं। रसोई गैस सबसे अधिक महंगी है। ऐसे में बिजली के दाम बार-बार बढ़ने से घर चलाने में परेशानी आयेगी। सरकार को महंगाई पर नियंत्रण करना चाहिए।