सर्वाइकल कैंसर व एचवीपी टीकाकरण कार्यक्रम को राज्यपाल ने किया संबोधित, बेटियों को लेकर कही यह बड़ी बातें

सर्वाइकल कैंसर व एचवीपी टीकाकरण कार्यक्रम को राज्यपाल ने किया संबोधित, बेटियों को लेकर कही यह बड़ी बातें

लखनऊ। बेटी को बचाने के लिए खर्च नहीं देखना चाहिए, बेटियों को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए, इसके लिए चाहे जितना खर्च करना पड़े, करना चाहिए। 60 प्रतिशत महिलाएं हर साल सर्वाइकल कैंसर के एडवांस स्टेज में चिकित्सक के पास इलाज कराने पहुंचती हैं। जिससे उनके जीवन को बचाना एक चिकित्सक के लिए काफी कठिन होता …

लखनऊ। बेटी को बचाने के लिए खर्च नहीं देखना चाहिए, बेटियों को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए, इसके लिए चाहे जितना खर्च करना पड़े, करना चाहिए। 60 प्रतिशत महिलाएं हर साल सर्वाइकल कैंसर के एडवांस स्टेज में चिकित्सक के पास इलाज कराने पहुंचती हैं। जिससे उनके जीवन को बचाना एक चिकित्सक के लिए काफी कठिन होता है। ऐसे में समय से बेटियों का टीकाकरण एक ऐसा उपाय है, जिससे इस बीमारी से उन्हें बचाया जा सकता है, उक्त बातें सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ स्थित लोहिया संस्थान में कही।

दरसअल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्वाइकल कैसंर व एचवीपी टीकाकरण पर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान उन्होंने बेटी, बहू व एक मां की परिवार में महत्वपूर्ण भूमिका बात करते हुये कहा कि एक महिला के ऊपर पूरे घर की जिम्मेदारी होती है,महिला ही परिवार व घर के संचालन में अहम भूमिका निभाती है, यदि अचानक से उसके जीवन को खतरा पैदा हो जाये, तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।

उन्होंने कहा कि जिनके घर में मां नहीं हैं,उनके बच्चे कैसे अपना जीवन जीते हैं,यह वह बच्चे ही बता सकते हैं, ऐसे में समय पर बेटियों को वैक्सीन लगवानी चाहिए व महिलाओं को समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। जिससे सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि एक समय था ,जब मुझे भी सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए उपलब्ध वैक्सीन के बारे में जानकारी नहीं थी,लेकिन जैसे ही मुझे इसके बारे में जानकारी हुयी,उसके बाद से ही यह बेटियों को उपलब्ध हो ,इसके लिए मेरी तरफ से प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इस बीमारी के खिलाफ एक जुट होकर प्रयास करना चाहिए,यदि एक भी बेटी को सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए वैक्सीन लगवा दी,तो उससे बेहतर और कोई कार्य नहीं होगा। इस अवसर पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सर्वाकल कैंसर के खिलाफ लोहिया संस्थान ने एक मुहिम चला रखी है,यह प्रशंसा का विषय है और आने वाले समय में इसका श्रेय लोहिया संस्थान को मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बीमारी के खिलाफ पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कार्य शुरू करने जा रही है।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: केरल के राज्यपाल ने किया स्कूल का उद्घाटन, कहा- हमें पुरानी संस्कृति जिंदा रखनी होगी