इलाहाबाद HC में ग्रुप सी और डी के 3932 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इलाहाबाद HC में ग्रुप सी और डी के 3932 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 11,86 पद भरे जाएंगे। इसमें हिन्दी स्टेनोग्राफर के 881 और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के 305 …

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 11,86 पद भरे जाएंगे। इसमें हिन्दी स्टेनोग्राफर के 881 और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के 305 पद शामिल हैं। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के लिए 1021 ड्राइवर के 26 और अन्य ग्रुप डी के 1699 पदों पर भर्ती होगी। इस तरह टोटल 3932 पदों पर भर्ती की जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 30 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 13 नवंबर 2022

योग्यता
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ स्टेनोग्राफर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होल्डर कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। साथ ही हिन्दी और इंग्लिश में 25 व 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपराइटिंग स्पीड होनी चाहिए।

फीस
उम्मीदवारों को 100 रुपये अप्लीकेशन फीस देना होगी। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है। वहीं कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Government Jobs 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन