गोरखपुर: लेवाना जैसी घटना को रोकने के लिये अग्निशमन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

गोरखपुर। लखनऊ के होटल लेवाना में आगलगी और जनहानि की घटना को देखते हुए गोरखपुर की फायर ब्रिगेड टीम ने गोरखपुर के हर होटल, रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान प्रारम्भ किया है। इसी कड़ी में आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। जहां स्थित होटल, रेस्टोरेंट में आग बुझाने के लिए अग्नि शमन …

गोरखपुर। लखनऊ के होटल लेवाना में आगलगी और जनहानि की घटना को देखते हुए गोरखपुर की फायर ब्रिगेड टीम ने गोरखपुर के हर होटल, रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान प्रारम्भ किया है। इसी कड़ी में आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। जहां स्थित होटल, रेस्टोरेंट में आग बुझाने के लिए अग्नि शमन की व्यवस्था नहीं थी।

जिसे देखते हुए होटल मालिकों को निर्देशित किया गया कि अगर आप नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फायर ब्रिगेड प्रभारी राज मंगल सिंह ने बताया कि आज हम लोगों ने गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर चेकिंग चलाया। जहां कई खामियां भी मिली,जिसके मद्देनजर उन्हें सुरक्षा उपकरणों को सही हालत में रखने और उपयोग करने की जानकारी भी दी गई।

इस दौरान कई होटल के मालिकों का कहना है कि यह जीडीए का होटल है। हम लोग रेंट पर लिए हुए हैं, यह जिम्मेदारी जीडीए प्रशासन की होनी चाहिए कि आग बुझाने के लिए कुछ उचित व्यवस्था होटलों में करे।जिसे जीडीए ध्यान नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : जिला अस्पताल समेत 99 फीसदी अस्पतालों के पास नहीं है फायर एनओसी, अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा