गोरखपुर : सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश, बोले- किसी भी दशा में पनपने नहीं चाहिए माफिया

गोरखपुर : सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश, बोले- किसी भी दशा में पनपने नहीं चाहिए माफिया

गोरखपुर, अमृत विचार । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों को एफआईआर के लिए दौड़ाया न जाए। आसानी से लोगों की एफआईआर दर्ज करें। एनसीआर की जगह एफआईआर दर्ज करने पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोई माफिया पनपना नहीं चाहिए। माफिया के हौसले पस्त …

गोरखपुर, अमृत विचार । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों को एफआईआर के लिए दौड़ाया न जाए। आसानी से लोगों की एफआईआर दर्ज करें। एनसीआर की जगह एफआईआर दर्ज करने पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोई माफिया पनपना नहीं चाहिए। माफिया के हौसले पस्त कर दें।

मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम को गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर एफआईआर दर्ज करने में कंजूसी न हो। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि 2021 में अपेक्षाकृत कम एफआईआर दर्ज है जबकि एनसीआर की संख्या अधिक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एफआईआर की संख्या बढ़ती है तो कोई बात नहीं लेकिन लोगों को न्याय मिलना चाहिए। एडीजी जोन अखिल कुमार ने मंदिर सुरक्षा से जुड़ी कार्ययोजना के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने उनके जनता दर्शन में आने वाली भीड़ को लेकर सभी अधिकारियों से सवाल किया। उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ क्यों आ रही है? इन लोगों की समस्याओं का निस्तारण थाना व तहसील स्तर पर हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि तहसील स्तर पर समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें –बरेली: बुकिंग के बाद भी नहीं दिया आवास, ग्राहक के रुपये लौटाने का आदेश