गौतम बुद्ध नगर: ट्विन टावर को ढहाने के लिये पांच पिलरों में किया गया ब्लास्ट, 22 मई को गिराई जाएगी अवैध इमारत

गौतम बुद्ध नगर। गौतम बुद्ध नगर के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट परिसर में बने अवैध ट्विन टावर को ढहाने की तैयारी कर ली है। रविवार को इसी सिलसिले में स्थानीय प्रशासन ने ट्विन टावर के पांच पिलरों में ब्लास्ट किया। ये ब्लास्ट 2 बजकर तीस मिनट पर किया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में …

गौतम बुद्ध नगर। गौतम बुद्ध नगर के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट परिसर में बने अवैध ट्विन टावर को ढहाने की तैयारी कर ली है। रविवार को इसी सिलसिले में स्थानीय प्रशासन ने ट्विन टावर के पांच पिलरों में ब्लास्ट किया। ये ब्लास्ट 2 बजकर तीस मिनट पर किया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा।

ट्विन टावर के पिलर में ब्लास्ट का  मुख्य उद्देश्य 22 मई को होने वाले मुख्य ब्लास्ट के लिए लगने वाले विस्फोटकों की कुल मात्रा का पता लगाना है। बता दें कि यह ब्लास्ट बेसमेंट-1 में पांच पिलर और 13वें फ्लोर पर एक पिलर पर ब्लास्ट किया गया है। एक मंजिल पर 170 पिलर हैं। ब्लास्ट के समय सिविल और ट्रैफिक पुलिस के 25 जवान मौजूद रहे।

बता दें कि ये टावर नोएडा के सेक्टर 93ए में मौजूद है। रविवार को होने वाले टेस्ट ब्लास्ट की रिपोर्ट आने में एक सप्ताह का समय लगेगा। रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि 22 मई को होने वाले ध्वस्तीकरण में कितना विस्फोटक लगेगा।

यह भी पढ़ें; कोलंबिया: गुरिल्ला युद्ध में तीन जवानों की मौत, छह अन्य घायल