मेरठ में गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, दो मासूमों की दर्दनाक मौत

मेरठ में गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, दो मासूमों की दर्दनाक मौत

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात उस समय एक कार्यक्रम में खुशियां मातम में बदल गईं जब रसोई गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से घर में आग लग गई जिसमें दो मासूमों की झुलस जाने से मौत हो गई। दुर्घटना में कई और लोग भी झुलस गये जिन्हें यहां अस्पताल में भर्ती करवाया …

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात उस समय एक कार्यक्रम में खुशियां मातम में बदल गईं जब रसोई गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से घर में आग लग गई जिसमें दो मासूमों की झुलस जाने से मौत हो गई। दुर्घटना में कई और लोग भी झुलस गये जिन्हें यहां अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने यहां बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के खंदक बाजार के एक मकान में अकीका समारोह चल रहा था।

कार्यक्रम में काफी मेहमान भी शामिल थे। रविवार रात करीब साढ़े सात बजे अचानक खाना पकाने में इस्तेमाल किये जा रहे गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई, जो देखते ही देखते घर में फैल गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आने से एक माह और दूसरी 21 दिन की मासूम बच्चियां झुलस कर मर गई। भगदड़ में घर के कई अन्य लोग भी झुलस गये। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका।

पीएम मोदी जाट आरक्षण देने के वादे को करें पूरा : यशपाल मलिक

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी जाट समाज को केंद्रीय स्तर पर ओबीसी श्रेणी में शामिल करने का अपना वादा पूरा करें। मलिक ने यहां आयोजित संघर्ष समिति के मेरठ और सहारनपुर मंडलों के पदाधिकारियों के सम्मेलन में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आगामी एक दिसम्बर से समिति की ओर से जन जागरण अभियान शुरू किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-पीएम मोदी जाट आरक्षण देने के वादे को करें पूरा : यशपाल मलिक