US Open : अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे गर्सिया और रूड, अब इनसे होगा आमना-सामना

न्यूयॉर्क। कैरोलिन गर्सिया और कैस्पर रूड ने शुरू से आखिर तक दबदबा बनाए रखकर सीधे सेटों में जीत दर्ज की और अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। गर्सिया ने आर्थर ऐस स्टेडियम में अमेरिका की कोको गॉफ को 6-3, 6-4 से पराजित किया। फ्रांस की या …

न्यूयॉर्क। कैरोलिन गर्सिया और कैस्पर रूड ने शुरू से आखिर तक दबदबा बनाए रखकर सीधे सेटों में जीत दर्ज की और अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। गर्सिया ने आर्थर ऐस स्टेडियम में अमेरिका की कोको गॉफ को 6-3, 6-4 से पराजित किया। फ्रांस की या खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची है।

उन्होंने इस साल अभी तक फ्लशिंग मीडोज में एक भी सेट नहीं गंवाया है। गर्सिया 2018 में विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और पिछले सत्र में और 74 वें स्थान पर खिसक गई थी। उनके अगले सप्ताह जारी होने वाली रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचने की संभावना है। अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनाने के लिए गर्सिया का सामना अब ट्यूनीशिया की विंबलडन की उपविजेता ओंस जाबूर से होगा।

जाबूर ने तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स को हराने वाली अजला टॉमलजानोविच को 6-4, 7-6 (4) से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुरुषों के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को नार्वे के पांचवीं वरीयता प्राप्त रूड ने 13वें वरीय माटेओ बेरेटिनी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 7-6 (4) से हराया और अब उनका सामना 23वें वरीय निक किर्गियोस या 27वें वरीय करेन खाचानोव से होगा।

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका से हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, वर्ल्ड कप के लिए 95 प्रतिशत टीम तय

ताजा समाचार

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित
'31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह 
इटावा में शार्ट सर्किट से मकान की तीसरी मंजिल में लगी आग; दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर पाया काबू, आठ लाख का नुकसान
गुटबाजी, अंर्तकलह ने कराई स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी: चर्चा में डिप्टी सीएमओ निलंबन प्रकरण