आंध्र में भीषण चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के कारण दूसरे दिन भी उड़ानें रद्द

आंध्र में भीषण चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के कारण दूसरे दिन भी उड़ानें रद्द

विशाखापत्तनम। चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के कारण आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर बुधवार को दूसरे दिन भी विमानों की आवाजाही रद्द कर दी। हवाई अड्डा के निदेशक श्रीनिवास ने बताया कि इंडिगो की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया। एयर एशिया ने दो उड़ानों को रद्द कर दिया, जिनमें से एक बेंगलुरु की …

विशाखापत्तनम। चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के कारण आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर बुधवार को दूसरे दिन भी विमानों की आवाजाही रद्द कर दी। हवाई अड्डा के निदेशक श्रीनिवास ने बताया कि इंडिगो की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया। एयर एशिया ने दो उड़ानों को रद्द कर दिया, जिनमें से एक बेंगलुरु की है और दूसरी दिल्ली की है।

उन्होंने बताया कि लोगों को शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय का इंतजार है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है जबकि स्पाइसजेट उड़ानों को कोलकाता-विजाग-कोलकाता के लिए रद्द कर दिया गया और अपराह्न दो बजे के बाद हैदराबाद से उड़ानों को संचालित किया जाएगा।

मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान आसनी धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है और गुरुवार सुबह तक तूफान दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें- इंदौर: 15 अवैध पिस्तौल और 590 अर्द्धनिर्मित बैरल के साथ तीन गिरफ्तार