फिरोजाबाद: अवैध खनन की शिकायत पर एसएसपी ने किया कोटला पुलिस चौकी के सभी स्टाफ को लाइन हाजिर

फिरोजाबाद: अवैध खनन की शिकायत पर एसएसपी ने किया कोटला पुलिस चौकी के सभी स्टाफ को लाइन हाजिर

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अवैध खनन की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोटला चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले में मिट्टी और बालू की अवैध खनन की शिकायतें बराबर आ रही हैं। कई बार पुलिस का भी अवैध खनन माफियाओं से …

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अवैध खनन की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोटला चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले में मिट्टी और बालू की अवैध खनन की शिकायतें बराबर आ रही हैं।

कई बार पुलिस का भी अवैध खनन माफियाओं से आमना सामना भी हो चुका है इसमें खासतौर से जिले की यमुना किनारे से जुड़े थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों की अवैध खनन माफियाओं से सांठगांठ होने की शिकायतें मिलती रहती है। इसी प्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कोटला चौकी पुलिस स्टाफ के संबंध में अवैध खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ होने की शिकायत मिली थी।

गोपनीय जांच में शिकायत सही पाई गई, फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोटला चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार सहित चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: होटल में खाना खाकर कम रुपये देने वाला दरोगा लाइन हाजिर