रुद्रपुर: धोखे से बुलाया, फिर तमंचा सटाकर कर दिया फायर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। ग्राम भूरारानी के रहने वाले एक युवक को धोखे से बुलाकर सीने पर तमंचा सटाकर फायर करने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि गोली बगल से होते हुए निकल गई और युवक की जान बाल-बाल बच गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-32 भूरारानी निवासी राजू साहनी ने बताया कि 29 अप्रैल की रात्रि साढ़े दस बजे वह अपने घर पर सो रहा था कि रोहित साहनी निवासी तेल मिल पटरी कॉलोनी का फोन आया और जरूरी काम की बात कहकर धोखे से बाहर बुलाया। आरोप था कि जैसे ही घर से 20 मीटर की दूरी पर जब वह खड़ा हुआ और रोहित का इंतजार करने लगा। तभी अचानक आरोपी युवक अपने साथ पांच से छह युवक के साथ आया और पलक झपकते ही रोहित ने तमंचा निकालकर कंधे पर सटा दिया और फायर कर दिया।

गोली बगल से होते हुए दुकान की शटर में धंस गई। आरोप था कि बचाव होने के बाद हमलावर सन्नी व राहुल ने भी तमंचे से दो फायर किए। चीख पुकार की आवाज सुनकर जब कॉलोनी के लोग एकत्रित होने लगे तो हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पीड़िता का आरोप था कि हमलावर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उसकी जान को खतरा बना हुआ है। पुलिस ने युवक की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार