रुद्रपुर: पति ने पत्नी को तीन तलाक बोलकर कर लिया दूसरा निकाह
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति पर तीन तलाक बोलकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीरगोटिया निवासी शहनाज ने बताया कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से वहां के रहने वाले जावेद के साथ छह साल पहले हुई थी। बताया कि परिवार ने हैसियत के अनुसार गृहस्थी का सामान भी दिया था। आरोप था कि शादी के कुछ माह बाद ही ससुराली कम दहेज लाने का ताना मारने लगे और दहेज नहीं देने पर दूसरी शादी की धमकी देने लगे। असमर्थता जताने पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना शुरू कर दी। आरोप था कि 23 जून 2023 को पति ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया है और घर से बाहर निकाल दिया।
बाद में पता चला कि पति ने फैजिया नाम की एक महिला से दूसरा निकाह कर लिया। 2 8 जून 2023 को तीन तलाक और दूसरी शादी करने की शिकायत पुलिस से की। बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप था कि निरक्षर होने के कारण पति ने कुटरचित तरीके से राजीनामा लिखवा लिया। थाना-चौकी के चक्कर काटने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुस्लिम महिला अधिकार विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
