फतेहपुर : पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़, दो आरोपित गिरफ्तार

फतेहपुर : पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़, दो आरोपित गिरफ्तार

फतेहपुर । अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाने व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे पाताल अभियान के तहत बुधवार को एसओजी व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये एक तंमचा फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है, टीम में प्रभारी विनोद मिश्रा, एस आई अनिरुद्ध द्विवेदी ने थाना प्रभारी अश्वनी कुमार …

फतेहपुरअपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाने व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे पाताल अभियान के तहत बुधवार को एसओजी व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये एक तंमचा फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है, टीम में प्रभारी विनोद मिश्रा, एस आई अनिरुद्ध द्विवेदी ने थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह व एस आई सुरेश गिरी व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

पुलिस ने बुधवार को गस्ती के दौरान मुख़बिर की सूचना पर हथगाँव थाना क्षेत्र के इमादपुर गाँव के जंगल मे स्थित एक सूखे पड़े तालाब में आकस्मिक दबिश देकर तालाब के अंदर लम्बे अर्से से सन्चालित हो रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए असलहे बनाते समय रँगे हाँथ दो आरोपितों राजेश विश्वकर्मा पुत्र रामराज विश्वकर्मा व सुशील कुमार सिंह पुत्र घनश्याम सिंह निवासी खासमऊ कोतवाली खागा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने मौके से लगभग 16  देशी तमंचे,दो जिन्दा व दो खोखा कारतूसों के साथ असलहे बनाने के उपकरण व सामग्री के अलावा एक बाइक भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपित पेशेवर अपराधी हैं। जो कि लम्बे अर्से से अवैध असलहे बनाने व बेंचने का कार्य करते थे।

जिनमें आरोपित राजेश विश्वकर्मा  जिले के ललौली थाने से विभिन्न संगीन आपराधिक मामलों में वाँछित चल रहा था। जबकी सुशील सिंह खागा कोतवाली से कई संगीन आपराधिक मामलों में वाँछित था। दोनो अभियुक्त तभी से फरार रहते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : हरदोई: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बाप-बेटे को किया गिरफ्तार